Seema Haider Getting Death Threats Said Her Lawyer AP Singh Over She Will Go Pakistan On Not After Pahalgam Attack उसे काट डालने की धमकी दे रहे; पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर जाएगी पाकिस्तान? वकील एपी सिंह ने क्या कहा?, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Seema Haider Getting Death Threats Said Her Lawyer AP Singh Over She Will Go Pakistan On Not After Pahalgam Attack

उसे काट डालने की धमकी दे रहे; पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर जाएगी पाकिस्तान? वकील एपी सिंह ने क्या कहा?

सीमा हैदर फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोए़डा में अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ रह रही है। हाल ही में वह सचिन के बच्चे की मां भी बनी है। लेकिन पहलगाम हमले के बाद उसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाFri, 25 April 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
उसे काट डालने की धमकी दे रहे; पहलगाम हमले के बाद सीमा हैदर जाएगी पाकिस्तान? वकील एपी सिंह ने क्या कहा?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम हुए आतंकी हमले से पूरा देश आक्रोश में है। इस कायराना हमले में 26 लोगों ने अपनी जान गंवा दी। अब पूरा देश इन आतंकियों के खिलाफ सख्त ऐक्शन की मांग कर रहा है। वहीं अब नेपाल के रास्ते पाकिस्तान से आई सीमा हैदर का नाम भी इन दिनों काफी चर्चा में है। वजह है पहलगाम हमले के बाद केंद्र सरकार का आदेश। सरकार ने आदेश दिया है कि भारत में मौजूद पाकिस्तानियों को वापस जाना होगा। ऐसे में सवाल उठ रहे हैं कि क्या सीमा हैदर भी देश छोड़कर जाना होगा। सीमा हैदर फिलहाल उत्तर प्रदेश के नोए़डा में अपने भारतीय पति सचिन मीणा के साथ रह रही है। हाल ही में वह सचिन के बच्चे की मां भी बनी है।

इस बारे में अब उनके वकील एपी सिंह का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, सीमा खुद इस घटना से बहुत दुखी है। वह भारत में शरण के आधार पर रह रही है। उन्होंने कहा, हमले जैसे हालात उसके साथ भी हुए औऱ आज भी हो रहे हैं। एपी सिंह ने बताया कि सीमा और सचिन मीणा के साथ-साथ उन्हें भी जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। एक न्यूज वेबसाइट को इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा, पाकिस्तान के लोग और आतंकवाद में विश्वास करने वाले लोग उन्हें मारने की और काट डालने की धमकी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी इस तरह की धमकी दी जा रही है। उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग भी समय-समय पर की गई है।

वहीं पाकिस्तान जाने के मामले में बात करते हुए उन्होंने कहा, सीमा पाकिस्तान से सनातन धर्म ग्रहण करने के बाद भारत आई थी। भारत में भी उसकी सचिन मीणा से शादी हुई। सीमा के सारे दस्तावेज गृह मंत्रालय और एटीएस के पास जमा हैं। वहीं राष्ट्रपति के पास याचिका लंबित है। इसके अलावा सीमा उन सभी आदेशों का पालन भी कर रही है जो जमानत के समय कोर्ट ने उसे दिए थे और उसी आदेश के अनुसार पने ससुराल में रह रही है। उन्होंने कहा, यूपी सरकार, केंद्र सरकार और कोर्ट के आदेश को अच्छे से पालन कर रही है। उन्होंने आगे कहा, वह आगे भी इन आदेशों का पालन करती रहेगी।

'केंद्र सरकार का आदेश सीमा हैदर के केस में लागू नहीं'

वहीं 48 घंटे के अंदर पाकिस्तानियों को वापस जाने के केंद्र सरकार के आदेश पर उन्होंने न्यूज 18 से बातचीत में कहा कि केंद्र सरकार ने जो आदेश लिया है वह बहुत अच्छा है लेकिन सीमा हैदर के मामले पर यह लागू नहीं होता। उन्होंने इसकी वजह बताते हुए कहा, सीमा हैदर का मामला एटीएस की जांच में है। एटीएस केज दर्ज कर चुकी है। उसे गिरफ्तार करके बेल भी मिल गई है। वह कोर्ट के आदेश औऱ बेल की शर्तों का भी पालन कर रही है। बेल के ऑर्डर में लिखा है कि उसे वहां रहना है और वह वहां रह रही है। इसके अलावा सीमा हैदर के पति सचिन मीणा भारतीय हैं। उनकी बेटी ने भी भारत में ही जन्म लिया है और खुद सीमा भी हिन्दुस्तान का पूरा सम्मान करते हुए यहां रह रही है और सारे त्योहार भी मना रही है।

उन्होने कहा, वह पहले पाकिस्तानी थी लेकिन अब नहीं है। उसके पास पासपोर्ट नही है, विजा नहीं है, वह पर्यटक नहीं है वह हिन्दुस्तानी बहू है।