Nutrition Awareness Program at Ursuline Convent School Highlights Healthy Eating उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में हास्य नाटक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsNutrition Awareness Program at Ursuline Convent School Highlights Healthy Eating

उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में हास्य नाटक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

खलारी के उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतिम दिन कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कक्षा चार के विद्यार्थियों ने एक हास्य नाटक प्रस्तुत किया, जिसमें अपोषणीय खाद्य पदार्थों के नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीFri, 25 April 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में हास्य नाटक और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन

खलारी, प्रतिनिधि। उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के अंतिम दिन अलग-अलग कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वप्रथम कक्षा चार के विद्यार्थियों द्वारा एक हास्य नाटक प्रस्तुत किया गया। हास्य नाटक में अपोषणीय खाद्य पदार्थ और तली-भुनी चीजें खाने से शरीर को होने वाले नुकसान और पारंपरिक व पौष्टिक भोजन खाने के फायदे को दर्शाया गया। यह हास्य नाटक सूत्रधार अनन्या सिंह, अम्बुज कर्मकार और मुकेश कुमार सिंह के मार्गदर्शन में प्रस्तुत किया गया। इसके अलावा कक्षा सात आउट आठ के विद्यार्थियों के बीच पोषण स्वास्थ्य और स्वच्छता शीर्षक पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सैंट उर्सुला हाउस द्वितीय स्थान पर फादर जॉन लैंबर्ट्स और तृतीय स्थान पर सैंट जेवियर हाउस रहे। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के संचालक शिक्षक शशि कुमार थे। इसे सफल बनाने में शिक्षिकाएं अल्का राही, नॉरबर्ट टोप्पो, सुबी सिंह और करिश्मा उजाला लकड़ा की सराहनीय भूमिका रही। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ सिस्टर निर्मला सैमुअल ने इस पोषण पखवाड़ा को सफल बनाने में शिक्षकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अपने लंच बॉक्स में हमेशा पारंपरिक और पौष्टिक भोजन ही लाएं। उन्होंने बच्चों को चाऊमीन, पास्ता, पिज़्ज़ा, बर्गर और कोल्ड ड्रिंक्स से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने माता-पिता और अभिभावकों से भी अपील की है कि वे अपने बच्चों की टिफिन में जंक फ़ूड न देकर पौष्टिक भोजन ही दें। साथ ही जंक फ़ूड का प्रयोग न के बराबर करने को कहा ताकि बच्चे स्वस्थ रहें। यह आयोजन सीबीएसई द्वारा जारी निर्देश के अनुसार किया गया। इस कार्यक्रम में विधालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं और विद्यार्थी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।