Uttar Pradesh Board Exam Results High School and Intermediate Toppers Announced इंटर में गुलफिशा, हाईस्कूल में आरुषि-अंशिका बनीं जिला टॉपर, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsUttar Pradesh Board Exam Results High School and Intermediate Toppers Announced

इंटर में गुलफिशा, हाईस्कूल में आरुषि-अंशिका बनीं जिला टॉपर

Rampur News - यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित हुआ। हाईस्कूल में आरूषी और अंशिका ने 92.17% अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। इंटरमीडिएट में गुलफिशा ने 90% अंक प्राप्त कर टॉप...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरSat, 26 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
इंटर में गुलफिशा, हाईस्कूल में आरुषि-अंशिका बनीं जिला टॉपर

यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शुक्रवार दोपहर में घोषित किया गया। जिसमें हाईस्कूल में आरूषी और अंशिका जबकि, इंटरमीडिएट में गुलफिशा ने सर्वाधिक अंक पाकर जिला टॉप किया है। हाईस्कूल में जनपद का 91.22 प्रतिशत जबकि इंटर में 83.33 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा। शुक्रवार दोपहर तक परीक्षा परिणाम को लेकर छात्र-छात्राओं की धड़कनें बढ़ी रहीं। दोपहर साढ़े बारह बजे माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से परिणाम घोषित किया गया। जिसके बाद सफल होने वाले छात्र-छात्राओं की खुशी का ठिकाना न रहा। हाईस्कूल में मिलक तहसील के कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी की छात्रा आरूषी और सुखदेवी हायर सेकेंडरी स्कूल चंदनपुर की छात्रा ने 92.17 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से जिला टॉप किया है। जबकि, सर सैयद इंटर कॉलेज सैफनी की छात्रा अल्फी ने 91.67 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और श्री जानकी देवी इंटर कालेज मिलक के सचिन ने 91.50% अंक पाकर जिले की मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

इंटरमीडिएट में तहसील मिलक क्षेत्र के ही धनेली उत्तरी के कलावती कन्या इंटर कॉलेज की छात्रा गुलफिशा ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया। जबकि बेनजीर घाटमपुर के श्री हरि इंटर कॉलेज की छात्रा दीपाली पाल 89.80 प्रतिशत ने दूसरा और मिलक तहसील के श्री गुरू अमरदास एनजीआइसी की छात्रा कनिष्का कश्यप ने 87.20 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की मेरिट में तीसरे नंबर पर रहीं।

----------------------

फैक्ट फाइल

- हाईस्कूल

23891 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए

21793 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की

91.22 प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

--

इंटरमीडिएट

21866 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए

18221 परीक्षार्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की

83.33 प्रतिशत परीक्षा परिणाम रहा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।