ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस
मंगलौर। ट्रैक्टर चालक ने तेजी से चलकर एक बाईक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल होने के साथ ही बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्र

ट्रैक्टर चालक ने तेजी से चलकर एक बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। ट्रैक्टर की टक्कर से बाइक सवार घायल होने के साथ ही बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित ने आरोपी ट्रैक्टर के चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। अंकुर कुमार निवासी झबीरन जट मंगलौर ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार उसका चचेरा भाई बिट्टू कुमार लक्सर की ओर से वापस लौट रहा था। जैसे ही लंढौरा के पास के पास पहुंचे तो तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर चालक ने अनियंत्रित होकर उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। कार में टक्कर लगने से वह घायल हो गया, जबकि उनकी बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर ट्रैक्टर के अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।