20 लाख से ज्यादा K12x सेल करने के बाद Oppo का एक और धमाका, धूम मचाने आ रहा यह नया फोन after selling more than 2 million units of k12x oppo is now bringing oppo k13, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़after selling more than 2 million units of k12x oppo is now bringing oppo k13

20 लाख से ज्यादा K12x सेल करने के बाद Oppo का एक और धमाका, धूम मचाने आ रहा यह नया फोन

ओप्पो ने K12x के 20 लाख से ज्यादा यूनिट्स को सेल कर दिया है। अब कंपनी अपनी K सीरीज के नए फोन को लाने की तैयारी कर रही है। इस फोन का नाम Oppo K13 है। फोन को कंपनी ने फ्लिपकार्ट पर टीज करना शुरू कर दिया है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 01:38 PM
share Share
Follow Us on
20 लाख से ज्यादा K12x सेल करने के बाद Oppo का एक और धमाका, धूम मचाने आ रहा यह नया फोन

ओप्पो ने पिछले साल मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी और 5100mAh की बैटरी वाले Oppo K12x स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। कंपनी के इस फोन ने 20 लाख यूनिट के सेल के आंकड़े को पार कर लिया है। यह फोन कंपनी के बेस्ट सेलिंग डिवाइसेज में से एक है। यह पिछले साल हुई फ्लिपकार्ट फेस्टिव सेल में सबसे ज्यादा बिकने वाला ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन था। इस फोन के बंपर सक्सेस से कंपनी काफी एक्साइटेड है और अब यूजर्स के लिए एक नया डिवाइस लाने की तैयारी कर रही है। नया फोन ओप्पो K12x के सेट किए हुए बेंचमार्क को नेक्स्ट लेवल पर ले जाएगा।

ओप्पो के इस नए फोन का नाम Oppo K13 है। कंपनी ने इस अपकमिंग फोन को फ्लिपकार्ट पर टीज करना शुरू कर दिया है। कंपनी इस फोन में स्मूद गेमिंग और फास्ट चार्जिंग के साथ जबर्दस्त बैटरी लाइफ के साथ शानदार स्मार्टफोन एक्सपीरियंस देने वाली है। यह फोन ओप्पो K12x के सक्सेसर के तौर पर मार्केट में एंट्री कर सकता है। फिलहाल आइए जान लेते हैं K12x के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के बारे में।

ओप्पो

ओप्पो K12x के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। फोन में ऑफर किया जा रहा यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस डिस्प्ले का पीक ब्राइटनेस लेवल 1000 निट्स का है। इसमें कंपनी डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए पांडा ग्लास भी दे रही है। फोन 8जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें आपको डाइमेंसिटी 6300 चिपसेट मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:यूट्यूब और टेलीग्राम यूजर्स के ऊपर खतरा, पासवर्ड चोरी और ब्लैकमेलिंग का डर

इनमें 32 मेगापिक्सल के रियर कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट सेंसर शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। फोन की बैटकी 5100mAh की है, जो 45 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन ऐंड्ऱॉयड 14 पर बेस्ड ColorOS 14 पर काम करता है। ओप्पो का यह फोन मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी (MIL-STD-810H) से लैस है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।