ऑनलाइन शॉपिंग करना हुआ महंगा, अब अलग से देना होगा 49 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज, डिटेल amazon is now charging rs 49 processing fee on instant bank discount check details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon is now charging rs 49 processing fee on instant bank discount check details

ऑनलाइन शॉपिंग करना हुआ महंगा, अब अलग से देना होगा 49 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज, डिटेल

अगर आप भी Amazon से खूब सारी शॉपिंग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन पर 500 रुपये या उससे ज्यादा के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (IBD) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अब 49 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा डिटेल में जानिए क्या है मामला

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 March 2025 01:42 PM
share Share
Follow Us on
ऑनलाइन शॉपिंग करना हुआ महंगा, अब अलग से देना होगा 49 रुपये एक्स्ट्रा चार्ज, डिटेल

अगर आप भी Amazon से खूब सारी शॉपिंग करते हैं, तो यह खबर आपके लिए है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन पर 500 रुपये या उससे ज्यादा के इंस्टेंट बैंक डिस्काउंट (IBD) का इस्तेमाल करने वाले ग्राहकों को अब 49 रुपये का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा, जिससे सीधे तौर पर ग्राहकों को होने वाली बचत कम हो जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, यह चार्ज कल से लागू हो गया है और प्राइम और नॉन प्राइम दोनों ही तरह के ग्राहकों को यह चार्ज देना होगा, जो ऑर्डर कैंसिल या रिफंड करने पर भी वापस नहीं मिलेगा।

टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, अमेजन, फ्लिपकार्ट के बाद अब इसी तरह की प्रोसेसिंग फीस वसूल रहा है। अमेजन के अनुसार, यह फीस उनके प्लेटफॉर्म पर "बैंक डिस्काउंट ऑफर को इकट्ठा करने, मैनेज करने और प्रोसेस करने" से जुड़ी लागतों को कवर करने में मदद करती है।

इस नई पॉलिसी के तहत, बैंक डिस्काउंट का लाभ उठाने वाले ग्राहकों को अपनी बचत की गणना करते समय एक्स्ट्रा चार्ज को भी ध्यान में रखना होगा। उदाहरण के लिए, 500 रुपये की बैंक छूट के साथ 5,000 रुपये की खरीदारी पर अब 4,500 रुपये की जगह 4,549 रुपये खर्च होंगे।

ये भी पढ़ें:अमेजन EPL सेल: 15 हजार से कम में मिल रहे ये 10 पॉपुलर स्मार्टफोन, देखें लिस्ट

प्राइम मेंबर्स को भी देना होगा चार्ज

प्रोसेसिंग फीस का नियम अमेजन के सभी ग्राहकों पर लागू होता है, यानी नॉन प्राइम मेंबर्स के साथ प्राइम मेंबर्स के लिए भी कोई छूट नहीं है। हालांकि, 500 रुपये से कम के बैंक डिस्काउंट का लाभ लेने वाले ग्राहकों को कोई एक्स्ट्रा चार्ज नहीं देना होगा।

वापस नहीं होगा चार्ज

अमेजन के हेल्प सेंटर ने स्पष्ट किया है कि चार्ज किसी भी कंडीशन में वापस नहीं किया जाएगा, जिसमें ऑर्डर कैंसिल करना या सामान वापस करना भी शामिल है।

यह कदम संभावित रूप से ग्राहकों के शॉपिंग बिहेवियर को प्रभावित कर सकता है, खासकर उन खरीदों के लिए जहां बैंक छूट 500 रुपये की सीमा से थोड़ी अधिक है। अब खरीदार अपनी बचत को अधिकतम करने के लिए कार्ट वैल्यू को एडजस्ट कर सकते हैं या पेमेंट के तरीकों पर पर पुनर्विचार कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।