एंड्रॉयड यूजर्स हो जाओ तैयार, जल्द आ रहा Android 16, सामने आई टाइमलाइन android 16 will be released in june company official revealed, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़android 16 will be released in june company official revealed

एंड्रॉयड यूजर्स हो जाओ तैयार, जल्द आ रहा Android 16, सामने आई टाइमलाइन

Android फोन चलाने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द गूगल अपने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए नया Android 16 अपडेट जारी कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Android डिवाइस के लिए अगला बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट एंड्रॉयड 16 जून में रिलीज किया जाएगा।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानWed, 5 March 2025 05:06 PM
share Share
Follow Us on
एंड्रॉयड यूजर्स हो जाओ तैयार, जल्द आ रहा Android 16, सामने आई टाइमलाइन

Android फोन चलाने वाले यूजर्स के लिए अच्छी खबर है। जल्द गूगल अपने एंड्रॉयड फोन यूजर्स के लिए नया Android 16 अपडेट जारी कर सकता है। एक रिपोर्ट के अनुसार, Android डिवाइस के लिए अगला बड़ा ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) अपडेट एंड्रॉयड 16 जून में रिलीज किया जाएगा। कंपनी के एक अधिकारी ने कथित तौर पर बार्सिलोना में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) 2025 में एक पब्लिकेशन को यह जानकारी दी है। विशेष रूप से, गूगल के पास अगस्त में Android OS अपडेट के अगले वर्जन को रिलीज करने का ट्रैक रिकॉर्ड है, लेकिन यह जून में एंड्रॉयड 16 की रिलीज के साथ तय समय से पहले हो सकता है। कहा जा रहा है कि सबसे पहले यह अपडेट पिक्सेल डिवाइस यूजर्स के लिए उपलब्ध होगा।

एंड्रॉयड 16 की रिलीज टाइमलाइन

MWC 2025 में एंड्रॉयड पुलिस से बात करते हुए, गूगल में एंड्रॉयड इकोसिस्टम के अध्यक्ष समीर समत ने बताया कि एंड्रॉयड 16, अन्य एंड्रॉयड ओएस अपडेट के साथ, इस साल जल्दी रिलीज होने की राह पर है। एंड्रॉयड डेवलपमेंट टीम के भीतर चुनौतियों का हवाला देते हुए, अधिकारी ने बताया कि गूगल ने ट्रंक स्टेबल डेवलपमेंट को अपनाया है।

ये भी पढ़ें:Netflix यूजर्स सावधान, इस स्कैम से खाली हो सकता है अकाउंट, मत करना यह गलती

बता दें कि, यह एक सॉफ्टवेयर ब्रांचिंग मॉडल है, जहां डिजाइनर अक्सर सॉफ्टवेयर के कोड में छोटे-छोटे बदलाव करते हैं, जो सीधे सिंगल शेयर्ड ब्रांच से जुड़ा होता है। ऐसा कहा जाता है कि यह डेवलपमेंट प्रोसेस के दौरान मर्जिंग और इंटिग्रेशन फेज को सुव्यवस्थित करता है, जो ट्रेडिशनल फीचर-बेस्ड डेवलपमेंट की तुलना में सॉफ्टवेयर के रिलीज को संभावित रूप से तेज बनाता है।

पब्लिकेशन ने गूगल अधिकारी के हवाले से कहा, "ट्रंक स्टेबल डेवलपमेंट का मतलब है कि एंड्रॉयड पर काम करने वाला हर व्यक्ति कोड की एक ही ब्रांच में योगदान दे रहा है।"

हालांकि गूगल ने अभी तक एंड्रॉयड 16 का केवल दूसरा डेवलपर बीटा ही जारी किया है, लेकिन कहा जा रहा है कि यह अपडेट जून 2025 में जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें:20 हजार तक कम में मिलेंगे iPhone 16 सीरीज मॉडल, यहां कल से शुरू हो रही सेल

पिछली रिपोर्ट के अनुसार, एंड्रॉयड 16 को 3 जून को एंड्रॉयड ओपन सोर्स प्रोजेक्ट (AOSP) में ले जाया जाएगा, जिसके बाद डेवलपर्स अपने संबंधित डिवाइस के लिए ओएस के कस्टम वेरिएंट बना सकेंगे और इसे रिलीज के लिए पोर्ट कर सकेंगे। यह पहले लीक हुई टाइमलाइन की पुष्टि करता है जिसमें गूगल पिक्सेल स्मार्टफोन पर इसकी शुरुआती उपलब्धता के लिए इस साल की दूसरी तिमाही का सुझाव दिया गया था।

यह डेवलपमेंट, डेवलपर्स और बीटा टेस्टर्स के लिए एंड्रॉयड 16 बीटा 2.1 अपडेट की हाल ही में रिलीज पर आधारित है। हालांकि इस वर्जन में कोई नए फीचर्स नहीं थे, लेकिन इसने उन महत्वपूर्ण खामियों के लिए सुधार लाए जो डिवाइस के परफर्मेंस को प्रभावित करते थे, जिसमें कनेक्टिविटी, सिस्टम स्टेबिलिटी और परफॉर्मेंस शामिल हैं।

(कवर फोटो क्रेडिट-digitaltrends)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।