गर्मी में खुद को कूल रखने की तैयारी, 5000 रुपये से कम में मिल रहे ये एयर कूलर्स best air cooler deals under 5000 rupees on Amazon here are the top budget models, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़best air cooler deals under 5000 rupees on Amazon here are the top budget models

गर्मी में खुद को कूल रखने की तैयारी, 5000 रुपये से कम में मिल रहे ये एयर कूलर्स

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon पर ग्राहकों को खास डिस्काउंट पर एयर कूलर्स खरीदने का मौका दिया जा रहा है। ग्राहक चाहें तो 5000 रुपये से कम कीमत पर कई मॉडल ऑर्डर कर सकते हैं।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 05:00 PM
share Share
Follow Us on

गर्मी का मौसम दस्तक दे रहा है और परफेक्ट एयर कूलर खरीदने के लिए यही सही वक्त है। दरअसल, अभी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर एयर कूलर्स खास डिस्काउंट पर ऑर्डर करने का मौका मिल रहा है। गर्मी बढ़ने के साथ ही कूलर, AC और फैन्स की कीमत भी बढ़ने लगती है, ऐसे में अभी नया कूलर खरीदना आपको पहले ही तैयार कर देगा। आइए आपको कुछ टॉप डील्स के बारे में बताते हैं।

गर्मी में खुद को कूल रखने की तैयारी, 5000 रुपये से कम में मिल रहे ये एयर कूलर्स

Bajaj PX97 Torque

कॉम्पैक्ट साइज वाले रूम के लिए बजाज का यह कूलर बढ़िया चॉइस रहेगा। इसमें 36 लीटर कैपेसिटी के साथ 30 फीट तक का एयर-फ्लो मिल जाता है। Anti-bacterial Hexacool पैड और Duramarine पंप वाले कूलर की कीमत 5,999 रुपये है और इसपर 1000 रुपये का बैंक डिस्काउंट मिल रहा है।

Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:गर्मियों से पहले कूलर पर डिस्काउंट, इन टॉप मॉडल्स पर मिल रही है सबसे बड़ी छूट

 

Havells Kalt Pro

पूरे सालभर की वारंटी ऑफर कर रहे इस कूलर को इन्वर्टर पर भी यूज किया जा सकता है और यह 17 लीटर की कैपेसिटी के साथ आता है। इसमें मिलने वाले हनीकॉम्ब कूलिंग पैड्स के साथ एयर फिल्टरेशन का फायदा मिल जाता है। यह 4099 रुपये में मिल रहा है और ऑफर्स के साथ और भी सस्ते में खरीदा जा सकता है।

Loading Suggestions...

Hindware Air Cooler

बड़े 12 इंच फैन के चलते यह कूलर दूर तक ठंडी हवा का मजा देता है। इसमें साफ हवा देने के लिए बैक्टो-शील्ड हनीकॉम्ब पैड लगाए गए हैं और 38 लीटर की वाटर स्टोरेज क्षमता मिलती है। कूलर की कीमत 5,999 रुपये है और इसपर पूरे 1100 रुपये का डिस्काउंट भी मिल रहा है।

Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:सावधान रहना जरूरी! अचानक गर्म हो रहा है आपका फोन? बिना देर लगाए करें ये काम

 

Kenstar PULSE HC

कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला यह कूलर उनके लिए अच्छा है, जो पोर्टेबल बिल्ड की तलाश में हैं। इसमें 4-वे एयर सर्कुलेशन के अलावा 3-स्पीड कंट्रोल ऑप्शन का फायदा दिया जा रहा है। इस कूलर की कीमत केवल 3,990 रुपये है और लाइट जाने पर इसे इन्वर्टर से चलाया जा सकता है।

Loading Suggestions...

Symphony Ice Cube

खास i-Pure टेक्नोलॉजी के साथ आने वाले इस एयर कूलर की टैंक क्षमता 27 लीटर है। दावा है कि यह बिजली की बचत करता है और पंप से लेकर मोटर तक कम ऊर्जा की खपत करते हैं। गोलाकार ग्रिल वाला कूलर 5,791 रुपये में लिस्टेड है और इसपर 1000 रुपये तक बैंक डिस्काउंट दिया गया है।

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।