खुशखबरी! Airtel लाया नया IPTV प्लान ₹699 में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, 350 TV चैनल, 26 OTT Big news Airtel unveils new IPTV plans that bundle with high speed WiFi 350 tv channel many OTT starting price 699 rupee, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Big news Airtel unveils new IPTV plans that bundle with high speed WiFi 350 tv channel many OTT starting price 699 rupee

खुशखबरी! Airtel लाया नया IPTV प्लान ₹699 में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, 350 TV चैनल, 26 OTT

एयरटेल ने आज भारत में अपनी नई आईपीटीवी सर्विस को शुरू की है। एयरटेल यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से कोई भी प्लान खरीदने पर 30 दिनों तक मुफ्त आईपीटीवी का आनंद ले सकते हैं। सबसे सस्ता आईपीटीवी प्लान वाई-फाई, 350 टीवी चैनल और 26 OTT के साथ आता है। इसकी कीमत 699 रुपये है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
खुशखबरी! Airtel लाया नया IPTV प्लान ₹699 में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट, 350 TV चैनल, 26 OTT

एयरटेल ने भारत के 2,000 शहरों में अपनी आईपीटीवी (इंटरनेट प्रोटोकॉल टेलीविजन) सर्विस को शुरू कर दिया है। एयरटेल ने बुधवार को कहा कि अब ग्राहकों को नेटफ्लिक्स, ऐप्पल टीवी+, अमेजन प्राइम, सोनीलिव और ज़ी5 सहित 29 प्रमुख स्ट्रीमिंग ऐप से ऑन-डिमांड कंटेंट की एक बड़ी लाइब्रेरी मिलेगी, साथ ही 350 पॉपुलर टीवी चैनल और वाई-फाई सेवा भी मिलेगी, और इस नए IPTV प्लान की कीमत 699 रुपये से शुरू होगी।

30 दिन तक फ्री मिलेगी IPTV सर्विस

IPTV के साथ एयरटेल एक इंट्रोडक्टरी ऑफर भी दे रही है, जिसके तहत यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से कोई भी प्लान खरीदने पर 30 दिनों तक मुफ्त आईपीटीवी का आनंद ले सकते हैं। बता दें कि एयरटेल के नए प्लान्स दिल्ली, राजस्थान और उत्तर पूर्वी राज्यों में उपलब्ध नहीं हैं, लेकिन कंपनी का कहना है कि वह आने वाले हफ़्तों में इन क्षेत्रों में आईपीटीवी लाएगी।

ये भी पढ़ें:दो SIM चलाने वालों के लिए बेस्ट है ये 7 रिचार्ज Plans, सबसे सस्ता 189 रुपए का

एयरटेल की IPTV सर्विस को कैसे एक्टिव करें?

सभी नए एयरटेल ग्राहक नए एयरटेल वाई-फाई प्लान खरीदने पर आईपीटीवी का आनंद ले सकते हैं। ग्राहक एयरटेल वेबसाइट पर जा सकते हैं या किसी भी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं। मौजूदा एयरटेल वाई-फाई ग्राहक एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से अपने प्लान को आईपीटीवी प्लान में अपग्रेड कर सकते हैं या किसी भी एयरटेल स्टोर पर जा सकते हैं। आईपीटीवी सेवा को सक्रिय करने के लिए, ग्राहकों को एयरटेल वाई-फाई होम या ऑफिस सेवा की सदस्यता लेनी होगी, जिसकी कीमत 699 रुपये से शुरू होती है।

Airtel के 699 रुपये वाले प्लान के बेनेफिट्स

ये प्लान एक वाई-फाई प्लान है इसकी वैलिडिटी 30 दिन की है। ऐसे में अगर रोज के खर्च का हिसाब लगाया जाएं तो 24 रुपये रोज पड़ता है। Airtel प्लान में 40mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है। इसके अलावा, ग्राहकों को 350 रुपये के टीवी चैनलों के साथ डीटीएच (डायरेक्ट-टू-होम) कनेक्शन भी मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को JioHotstar, Zee5, समेत 26 ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

ऐसे करें 699 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज

Airtel के 699 रुपये वाले प्लान को एयरटेल.इन की वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं।

Airtel के अन्य IPTV प्लान की कीमत कितनी है?

699 रुपए के प्लान के अलावा एयरटेल यूजर 899 रुपये वाले प्लान से रिचार्ज कर सकते हैं इस प्लान में 100 एमबीपीएस इंटरनेट कनेक्शन, 350 टीवी चैनल और 26 स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म तक पहुंच मिलती है। जो लोग Apple TV+ और तेज़ इंटरनेट की तलाश में हैं, उनके लिए 1,099 रुपये वाला प्लान ज़्यादा सही रहेगा क्योंकि इसमें 200 एमबीपीएस इंटरनेट स्पीड, 28 स्ट्रीमिंग प्लैटफ़ॉर्म और 350 टीवी चैनल तक पहुंच मिलती है। इसके बाद 1,599 रुपये वाला प्लान आता है, जिसमें 300 एमबीपीएस वाई-फाई, नेटफ्लिक्स समेत 29 स्ट्रीमिंग ऐप और 350 टीवी चैनल तक पहुंच मिलती है। इनमें सबसे महंगा प्लान 3,999 रुपये का है, जो 1 जीबीपीएस कनेक्शन, नेटफ्लिक्स, अमेज़न प्राइम और एप्पल टीवी+ सहित 29 स्ट्रीमिंग ऐप्स और 350 टीवी चैनलों तक पहुंच के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:Jio और Airtel दोनों लाए नए JioHotstar प्लान, आइए देखें कौन दे रहा सस्ता

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।