Jio और Airtel दोनों लाए नए JioHotstar प्लान, आइए देखें कौन दे रहा सस्ता, यहां है पूरी List Jio vs Airtel both bring free JioHotstar plans lets compare Price and validity check which one is cheaper here is a list, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Jio vs Airtel both bring free JioHotstar plans lets compare Price and validity check which one is cheaper here is a list

Jio और Airtel दोनों लाए नए JioHotstar प्लान, आइए देखें कौन दे रहा सस्ता, यहां है पूरी List

फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते तो जियो और एयरटेल दोनों को ये मौका दे रहे हैं। जानिए Jio और Airtel में कौन दे रहा सबसे सस्ता JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाला प्लान। देखें 11 प्रीपेड मोबाइल प्लान्स की लिस्ट।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
Jio और Airtel दोनों लाए नए JioHotstar प्लान, आइए देखें कौन दे रहा सस्ता, यहां है पूरी List

आईपीएल 2025 सीजन शुरू हो चुका है और क्रिकेट प्रेमी अपनी स्क्रीन से चिपके हुए हैं। अगर आप भी क्रिकेट प्रेमी हैं और फ्री में JioHotstar का सब्सक्रिप्शन लेना चाहते तो जियो और एयरटेल दोनों को ये मौका दे रहे हैं। JioHotstar सब्सक्रिप्शन न केवल IPL मैच स्ट्रीम करता है, बल्कि मूवी, टीवी शो और Hotstar स्पेशल की एक बड़ी लाइब्रेरी भी प्रदान करता है। अगर आप मोबाइल रिचार्ज के साथ सब्सक्रिप्शन लेना चाहते हैं। यहां हमने Jio और Airtel के 11 प्रीपेड मोबाइल प्लान की लिस्ट तैयार की है। जानिए Jio और Airtel में कौन दे रहा सबसे सस्ता JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाला प्लान:

Jio के फ्री JioHotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्लान

1. जियो का 100 रुपये वाला डेटा प्लान: यह प्लान 90 दिनों के लिए बेसिक जियोहॉटस्टार प्लान फ्री देता है। इसके अलावा, यह एक डेटा पैक है जो यूजर्स को 5GB अतिरिक्त डेटा प्रदान करता है। इस प्लान का लाभ उठाने के लिए, यूजर्स के पास अपने फोन पर एक एक्टिव रिचार्ज प्लान होना चाहिए।

2. जियो का 195 रुपये वाला क्रिकेट डेटा पैक: 90 दिनों की वैधता के साथ, यह डेटा प्लान 90 दिनों के लिए मुफ़्त जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:Airtel का धमाका! अब सिर्फ 100 रुपये में दे रहा JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

3. जियो का 899 रुपये वाला प्लान: 90 दिनों की वैधता प्रदान करते हुए, यह प्लान एडिशनल 20GB डेटा के साथ 2GB डेली डेटा प्रदान करता है, साथ ही 90 दिनों के लिए मुफ़्त जियोहॉटस्टार मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल और प्रतिदिन 100 SMS देता है।

4. जियो का 949 रुपये वाला प्लान: यह प्लान 84 दिनों की वैधता के साथ आता है। यह 2GB डेली डेटा प्रदान करता है और इसमें 84 दिनों के लिए मुफ़्त जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, जियोटीवी और जियोक्लाउड स्टोरेज शामिल है।

5. जियो का 3599 रुपये वाला इयरली प्लान: यह जियो प्रीपेड प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है, जिसमें प्रतिदिन 2.5GB डेटा मिलता है। इस प्लान में 90 दिनों के लिए मुफ़्त जियोहॉटस्टार मोबाइल/टीवी सब्सक्रिप्शन, जियोटीवी एक्सेस और 50GB जियोक्लाउड स्टोरेज शामिल है।

Airtel के इन प्लान में फ्री JioHotstar

6. एयरटेल 100 रुपये डेटा पैक: एयरटेल का 100 रुपये का डेटा पैक 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है और उसमें ग्राहकों को कुल 5GB डेटा मिलता है। यूजर इस डेटा को एक दिन में भी यूज कर सकते हैं या 30 दिनों तक चला सकते हैं। इस प्लान में ग्राहकों को 30 दिनों के लिए JioHotstar मोबाइल का सब्सक्रिप्शन मिलता है।

7. एयरटेल का 195 रुपये वाला प्लान: एयरटेल का यह प्लान 90 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें 3 महीने के लिए फ्री जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन के साथ 15GB डेटा मिलता है।

ये भी पढ़ें:Vi यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब 101 रुपए में 3 महीने तक फ्री देखें JioHotstar

8. एयरटेल का 301 रुपये वाला प्लान: एयरटेल के इस प्लान में 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है और इसमें रोजाना 1GB डेटा मिलता है। इसमें 3 महीने के लिए फ्री जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन, अनलिमिटेड कॉल और रोजाना 100 SMS मिलते हैं।

9. एयरटेल का 549 रुपये वाला प्लान: 28 दिनों की वैधता वाला यह प्लान रोजाना 3GB डेटा देता है। OTT बेनिफिट्स में 3 महीने के लिए फ्री जियोहॉटस्टार मोबाइल सब्सक्रिप्शन और स्पैम कॉल प्रोटेक्शन शामिल है।

10. एयरटेल 1,029 रुपये वाला प्लान: यह एयरटेल प्लान 84 दिनों की वैधता देता है और रोजाना 2GB डेटा देता है। इसमें 3 महीने के लिए मुफ़्त JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉल भी शामिल हैं।

11. एयरटेल 3,999 रुपये का इयरली प्लान: जियो की तरह ही, एयरटेल भी मुफ़्त JioHotstar सब्सक्रिप्शन के साथ एक वार्षिक प्लान ऑफ़र करता है। इस प्लान में 365 दिनों की वैधता, 2.5GB दैनिक डेटा और 1 साल के लिए मुफ़्त JioHotstar मोबाइल सब्सक्रिप्शन और अनलिमिटेड कॉल शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:सिर्फ 100 रुपए में पूरे 3 महीने देखें IPL, ये है मैच देखने का सबसे सस्ता जुगाड़

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।