हो गई मौज! ₹999 के एक रिचार्ज में चलेंगे 3 लोगों के फोन, सबको मिलेगा 75GB डेटा, फ्री कॉल्स, SMS Buy this One recharge plan to get 3 SIM cards at just 999 rupees all users get 75GB Data unlimited calls and SMS, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Buy this One recharge plan to get 3 SIM cards at just 999 rupees all users get 75GB Data unlimited calls and SMS

हो गई मौज! ₹999 के एक रिचार्ज में चलेंगे 3 लोगों के फोन, सबको मिलेगा 75GB डेटा, फ्री कॉल्स, SMS

अगर आप पूरी फैमिली का रिचार्ज करा कर थक चुके हैं, तो बीएसएनएल 999 रुपये में लेकर आया आपके लिए एक खास प्लान। इस एक रिचार्ज में 3 लोगों के सिम चलेंगे। साथ ही सभी यूजर्स को फ्री कॉल्स, हर एक को 75GB डेटा, SMS मिलेगा।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
हो गई मौज! ₹999 के एक रिचार्ज में चलेंगे 3 लोगों के फोन, सबको मिलेगा 75GB डेटा, फ्री कॉल्स, SMS

बीएसएनएल अपने साथ ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को जोड़ने के लिए आए दिन नए-नए प्रीपेड व पोस्टपेड प्लान लॉन्च कर रहा है। यही कारण है कि अब कंपनी के पोर्टफोलियो में ढेरों नए रिचार्ज प्लान्स मौजूद हैं। बीएसएनएल के एक नया पोस्टपेड प्लान लॉन्च किया हैं जिनमें एक रिचार्ज में 3 लोगों के सिम चलेंगे। हम यहां बीएसएनएल के नए 1000 रुपये से कम वाले प्लान की बात कर रहे हैं इस प्लान में आपको तीन यूजर्स के लिए अलग रिचार्ज करने जरूरत नहीं है सिर्फ एक रिचार्ज में आपके तीन नंबर चलेंगे। आइए जानते हैं बीएसएनएल के इस फैमिली प्लान इसमें मिलने वाले बेनेफिट्स के बारे में…

BSNL ने अपने आधिकारिक X अकाउंट पर एक पोस्ट के माध्यम से इस नए प्लान के बारे में डिटेल्स शेयर की हैं। इच्छुक ग्राहक BSNL वेबसाइट या BSNL सेल्फ केयर ऐप के माध्यम से इस प्लान एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:Vi यूजर्स की बल्ले-बल्ले! अब 101 रुपए में 3 महीने तक फ्री देखें JioHotstar
बीएसएनएल का 1000 रुपये से कम के प्लान

BSNL का 999 रुपये का स्पेशल प्लान

BSNL का फैमिली प्लान, जिसकी कीमत 999 रुपये है, विशेष रूप से पोस्टपेड यूजर्स के लिए डिज़ाइन किया गया है। इस प्लान की सबसे खास बात यह है कि इस प्लान में 3 कनेक्शन ऑफर किए जाते हैं। जिससे अलग-अलग प्लान की आवश्यकता समाप्त हो जाती है।

999 रुपये के प्लान में तीनों लोगों को अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग, प्रत्येक उपयोगकर्ता को 75GB डेटा, प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। प्लान में कुल 300GB डेटा मिलेगा। मतलब अब एक के खर्च में तीन लोगों के नंबर चल सकते हैं। बता दें कि जियो भी अपने यूजर्स को फैमिली प्लान ऑफर करता है जिसकी कीमत 749 रुपये है। जानते हैं इस प्लान के बेनेफिट्स:

ये भी पढ़ें:सिर्फ 100 रुपए में पूरे 3 महीने देखें IPL, ये है मैच देखने का सबसे सस्ता जुगाड़

Jio का 749 रुपये वाले फैमिली प्लान के बेनेफिट्स

जियो फैमिली प्लान की कीमत 749 रुपये है। यह प्लान भी 3 यूजर्स के लिए है। इस प्लान में टोटल 100GB डेटा दिया जा रहा है। प्लान में एडिशनल 5GB डेटा हर कनेक्शन पर मिलता है। बात करने के लिए सभी तीन यूजर्स को फ्री कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही, 100 SMS भी मिल रहे हैं। प्लान के अन्य बेनेफिट्स की बात करें, तो टेलीकॉम कंपनी इस पोस्टपेड प्लान में JioTV, JioCinema और JioCloud का एक्सेस फ्री में दिया जा रहा है। इसके अलावा, प्लान में Netflix और Amazon Prime Lite का सब्सक्रिप्शन भी मुफ्त में मिल रहा है।

Jio का 449 रुपये वाला फैमिली प्लान

जियो के सबसे सस्ते फैमिली प्लान की कीमत 449 रुपये है। इस प्लान में 3 परिवार के सदस्यों को जोड़ने की सुविधा दी जा रही है। इंटरनेट यूज करने के लिए प्लान में 75GB डेटा दिया जा रहा है। साथ ही, फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग मिल रही है। इसके अलावा, प्लान में प्रतिदिन 100 SMS के साथ-साथ जियो टीवी, जियो सिनेमा और जियो क्लाउड का सब्सक्रिप्शन मुफ्त में दिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें:Airtel का धमाका! अब सिर्फ 100 रुपये में दे रहा JioHotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।