6999 रुपये में आया 120Hz डिस्प्ले, 50MP कैमरे वाला सबसे सस्ता फोन, हू-ब-हू iPhone 16 Pro जैसा
लावा ने आज अपनी एक नई Shark सीरीज के फोन को लॉन्च किया है। यह बजट स्मार्टफोन ढेर सारे शानदार फीचर्स से पैक है, साथ ही फोन का डिज़ाइन हू-ब-हू iPhone 16 Pro जैसा रखा गया है। फोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम है।

Lava Shark Launched: देसी टेक कंपनी लावा ने आज अपनी एक नई Shark सीरीज के फोन को लॉन्च किया है। यह बजट स्मार्टफोन ढेर सारे शानदार फीचर्स से पैक है, साथ ही फोन का डिज़ाइन हू-ब-हू iPhone 16 Pro जैसा रखा गया है। लावा शार्क फोन UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ आता है। इस फोन में 50MP AI रियर कैमरा के साथ HD+ रिज़ॉल्यूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है। फोन की कीमत 7000 रुपये से भी कम है। आइए डिटेल में आपको बताते हैं Lava Shark के सभी फीचर्स और कीमत की डिटेल्स:
Lava Shark की कीमत और उपलब्धता
लावा शार्क को अल्ट्रा अफोर्डेबल प्राइस में लॉन्च किया गया है। फोन को केवल एक ही वैरिएंट में पेश किया गया है जो 4GB रैम + 64GB स्टोरेज में आता है। फोन की कीमत 6,999 रुपये रखी गई है। फोन को टाइटेनियम गोल्ड, स्टील्थ ब्लैक कलर में खरीद सकते हैं। यह स्मार्टफोन इस हफ्ते तक लावा के रिटेल आउटलेट्स पर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Lava Shark के फीचर्स और स्पेक्स
लावा शार्क में 6.67 इंच का एचडी+ पंच-होल डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज़ है। कंपनी ने दावा किया है कि इसमें 0.68 सेकंड में तेज़ फेस अनलॉक और 0.28 सेकंड में फिंगरप्रिंट अनलॉक की सुविधा है। पानी और धूल से फोन को बचाने के लिए यह फोन IP54 रेटिंग के साथ आता है।
लावा शार्क को पावर देने के लिए इसमें UNISOC T606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है, जिसे 4GB RAM और मल्टीटास्किंग के लिए 4GB वर्चुअल RAM के साथ जोड़ा गया है। इसमें 64GB स्टोरेज भी है, जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए, डिवाइस में 50MP AI रियर कैमरा सिस्टम और सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा शामिल है। कंपनी ने सभी यूजर्स के लिए कैमरा अनुभव को बेहतर बनाने के लिए AI मोड, पोर्ट्रेट, प्रो मोड और HDR जैसे फीचर्स भी दिए हैं।
लावा शार्क 5000mAh की बैटरी और 18W फ़ास्ट चार्जिंग से लैस है, जिसे पूरा चार्ज होने में लगभग 158 मिनट लगते हैं। लावा ने बताया कि यह 45 घंटे तक का टॉक टाइम, 376 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 550 मिनट का YouTube प्लेबैक देता है। Android 14 पर चलने वाला यह फोन डुअल 4G VoLTE, ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई को सपोर्ट करता है और इसमें असाइड फ़िंगरप्रिंट सेंसर और फ़ेस अनलॉक शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।