₹6499 में लॉन्च हुआ iPhone जैसे डिजाइन, 5200mAh बैटरी, 12GB रैम, गिले हाथ से चलने वाला सबसे सस्ता फोन Cheapest 52000mAh battery POCO C71 launched in India at just 6499 rupees largest display 12GB RAM iphone like look, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Cheapest 52000mAh battery POCO C71 launched in India at just 6499 rupees largest display 12GB RAM iphone like look

₹6499 में लॉन्च हुआ iPhone जैसे डिजाइन, 5200mAh बैटरी, 12GB रैम, गिले हाथ से चलने वाला सबसे सस्ता फोन

POCO C71 Launched: POCO C71 फोन महंगे आईफोन 16 जैसा दिखता है। बजट फोन होने के बाद भी POCO C71 में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 5200mAh की बैटरी और सभी बड़ी डिस्प्ले मिलने वाली है। जानें फोन की कीमत:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
₹6499 में लॉन्च हुआ iPhone जैसे डिजाइन, 5200mAh बैटरी, 12GB रैम, गिले हाथ से चलने वाला सबसे सस्ता फोन

POCO C71 Launched: पोको ने आज भारत में अपना नया बजट फोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन 7000 रुपये से कम के किफायती सेगमेंट में पेश किया गया है। POCO C71 फोन महंगे आईफोन 16 जैसा दिखता है। बजट फोन होने के बाद भी POCO C71 में कई दमदार फीचर्स दिए गए हैं। यह पहला ऐसा इतनी कम कीमत वाला फोन है जिसमें 5200mAh की बैटरी मिलने वाली है। साथ ही इस फोन में सेगमेंट की सबसे बड़ी डिस्प्ले भी है जो इसे ब्लॉकबस्टर फोन बनाती है। आइए आपको बताते हैं फोन की कीमत और सभी फीचर्स के बारे में:

POCO C71 की कीमत

POCO C71 को दो रैम और स्टोरेज वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वैरिएंट की 6,499 रुपये रखी गई है। जबकि 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट को 7,499 रुपये में लॉन्च किया गया है। इस फोन की पहली सेल 8 अप्रैल दोपहर 12 बजे से होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट से बेचा जाएगा।

ये भी पढ़ें:बजट किंग! ₹1399 में लॉन्च हुआ 3 सिम, ऑटो कॉल रिकॉर्डिंग, फास्ट नेटवर्क वाला फोन

POCO C71 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

डिस्प्ले: POCO C71 में सेगमेंट की सबसे बड़ी 6.88-इंच HD+ डिस्प्ले है। फोन में 120Hz की रिफ्रेश रेट और 600 निट्स की हाई ब्राइटनेस मिलेगी।

प्रोसेसर: स्मार्टफोन Unisoc T7250 SoC प्रोसेसर के साथ आता और दावा किया जाता है कि इसने AnTuTu पर 308,000 से अधिक स्कोर किया है। यह 2TB तक एक्सपेंडेबल स्टोरेज और 12GB तक की रैम के साथ पेश हुआ है।

कैमरा: POCO C71 में 32MP का रियर कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा है।

POCO C71 की डिटेल्स

बैटरी और चार्जिंग: स्मार्टफोन में 15W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,200mAh की बैटरी है। आपको बॉक्स में 15W का चार्जर भी मिलता है। इसके पिछले मॉडल में 10W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई थी।

सॉफ्टवेयर: सॉफ्टवेयर की बात करें तो POCO C71 आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 पर चलता है। यह दो साल के Android अपग्रेड और चार साल के सॉफ़्टवेयर अपडेट के साथ आता है।

अन्य फीचर्स: POCO C71 साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, 3.5mm हेडफोन जैक और धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP52 रेटिंग के साथ आता है। फोन को वेट हैंड टच सपोर्ट दिया गया है।

ये भी पढ़ें:ये हैं WhatsApp के 5 बड़े काम के सीक्रेट फीचर्स जिनके बारे में नहीं जानते 90% लोग

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।