13 हजार रुपये से कम में CMF Phone 1, नया मॉडल आने से पहले यहां मिल रहा सस्ता get cmf phone 1 5g at massive discount ahead of new model launch, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get cmf phone 1 5g at massive discount ahead of new model launch

13 हजार रुपये से कम में CMF Phone 1, नया मॉडल आने से पहले यहां मिल रहा सस्ता

CMF Phone 2 Pro भारत में कल यानी 28 अप्रैल को शाम 6.30 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है। लेकिन नए मॉटडल के आने से पहले पुराना मॉडल यानी CMF Phone 1 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको बता रहे है कि Amazon या Flipkart, कहां से खरीदने पर आपके ज्यादा पैसे बच सकते हैं।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानSun, 27 April 2025 04:26 PM
share Share
Follow Us on

CMF Phone 2 Pro भारत में कल यानी 28 अप्रैल को शाम 6.30 बजे लॉन्च होने के लिए तैयार है। लेकिन नए मॉटडल के आने से पहले पुराना मॉडल यानी CMF Phone 1 5G भारी डिस्काउंट के साथ मिल रहा है। यहां हम आपको बता रहे है कि Amazon या Flipkart, कहां से खरीदने पर आपके ज्यादा पैसे बच सकते हैं। चलिए बताते हैं...

13 हजार रुपये से कम में CMF Phone 1, नया मॉडल आने से पहले यहां मिल रहा सस्ता

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

इस फोन को भारत में जुलाई 2024 में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के समय, भारत में CMF Phone 1 की कीमत 6GB+128GB वेरिएंट के लिए 15,999 रुपये और 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये थी। इसे ब्लैक, ब्लू, लाइट ग्रीन और ऑरेंज कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था।

कंपनी ने फोन के साथ कई एक्सेसरीज भी लॉन्च की है, जैसे कि लैनयार्ड, स्टैंड और कार्ड होल्डर। हर एक की कीमत 799 रुपये है। सबसे अच्छी बात यह है कि फोन को नया लुक देने के लिए आप इसके बैक कवर को चेंज कर सकते हैं। हालांकि, बैक कवर को भी अलग से खरीदना होगा। रिमूवेबल बैक कवर - ब्लू, ब्लैक, ऑरेंज और लाइट ग्रीन जैसे अलग-अलग कलर्स में उपलब्ध है और हर एक की कीमत 1,499 रुपये है।

Loading Suggestions...

सबसे सस्ता कहां मिल रहा फोन

CMF Phone 1 5G

Flipkart पर फोन का 6GB+128GB वेरिएंट (सभी कलर में) 15,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 2,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 13,999 रुपये रह जाएगी। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो फ्लिपकार्ट 9,180 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी ऑफर कर रहा है। ऑफर की डिटेल आप फ्लिपकार्ट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अगले हफ्ते इन तीन स्मार्टफोन की SALE, लिस्ट में 7300mAh बैटरी वाला मॉडल भी
cmf phone 1 5g amazon deal

Amazon पर फोन का 6GB+128GB वेरिएंट (Orange कलर वेरिएंट) सीधे 13,754 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है। बैंक ऑफर का लाभ लेकर 1,000 रुपये की छूट का लाभ लिया जा सकता है, जिससे फोन की प्रभावी कीमत 12,754 रुपये रह जाएगी। अगर आपके पास एक्सचेंज कराने के लिए पुराना फोन है, तो आप फोन पर मिल रहे एक्सचेंज बोनस का भी लाभ ले सकते हैं। ऑफर की डिटेल आप अमेजन पर जाकर चेक कर सकते हैं।

Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

चलिए एक नजर डालते हैं CMF Phone 1 की खासियत पर:

फोन में एमोलेड डिस्प्ले और हैवी रैम

फोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2400 पिक्सेल) एमोलेड डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज तक का रिफ्रेश रेट, 395ppi पिक्सेल डेनसिटी, 240 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट और 2000 निट्स पीक ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है और एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड नथिंग OS 2.6 पर चलता है। कंपनी का कहना है कि फोन को दो साल तक एंड्रॉयड अपडेट और तीन साल तक सिक्योरिटी पैच मिलेंगे।

फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 5G प्रोसेसर पर चलता है, जिसे 8GB तक रैम के साथ जोड़ा गया है। कंपनी ने बताया कि प्रोसेसर का ANTUTU स्कोर 6,73,000 है। रैम बूस्टर फीचर के साथ, फोन में 16GB तक रैम मिलती है। फोन में 256GB तक की इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है जिसे 2TB तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:Amazon सेल में मचेगी लूट, इतने सस्ते मिलेंगे iPhone, सैमसंग और वनप्लस के फोन

फोन में दमदार कैमरा सेटअप

फोटोग्राफी के लिए, फोन में इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबिलाइजेशन (EIS) सपोर्ट क साथ 50-मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2x जूम के साथ 2 मेगापिक्सेल का पोर्ट्रेट सेंसर है। सेल्फी के लिए, फोन में 16-मेगापिक्सेल का कैमरा है। स्मार्टफोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, वाईफाई 6, ब्लूटूथ 5.3 और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। इसमें ऑथेंटिकेशन के लिए ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसे धूल और पानी के छींटों से सुरक्षित रहने के लिए IP52 रेटिंग दी गई है।

20 मिनट में 50% चार्ज होगी बैटरी

स्मार्टफोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 33W फास्ट चार्जिंग और 5W रिवर्स वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि फोन एक बार फुल चार्ज करने पर दो दिन तक की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कंपनी का यह भी दावा है कि, फोन की बैटरी 20 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज हो जाती है। फोन के स्टैंडर्ड वर्जन की मोटाई 8 एमएम है और यह 197 ग्राम वजनी है जबकि वीगन लेदर वर्जन की मोटाई 9 एमएम और वजन 202 ग्राम है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।