अगले हफ्ते इन तीन स्मार्टफोन की SALE, लिस्ट में 7300mAh बैटरी वाला मॉडल भी
Smartphone खरीदने का प्लान है और सबसे लेटेस्ट मॉडल ही खरीदना है, तो यह खबर आपके लिए है। अगले हफ्ते भारत में Vivo T4 5G की पहली सेल शुरू होने वाली है। Motorola Edge 60 Fusion 5G और OPPO K13 5G एक बार फिर खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। देखें कीमत और खासियत

Smartphone खरीदने का प्लान है और सबसे लेटेस्ट मॉडल ही खरीदना है, तो यह खबर आपके लिए है। अगले हफ्ते भारत में Vivo T4 5G की पहली सेल शुरू होने वाली है। आपकी सुविधा के लिए हमने एक लिस्ट तैयार की है और लिस्ट में ऐसे फोन्स को भी है, जो दूसरी बार खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। देखें आपके लिए कौन सा फोन बेस्ट रहेगा...
Vivo T4 5G

सम्बंधित सुझाव
और मोबाइल देखें
वीवो ने इस फोन को कुछ दिनों पहले ही भारत में लॉन्च किया है। यह फोन 29 अप्रैल से खरीदने के लिए उपलब्ध हो जाएगा। इसे वीवो की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 21,999 रुपये, 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 23,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 25,999 रुपये है। यह एमरल्ड ब्लेज और फैंटम ग्रे कलर्स में उपलब्ध है।
फोन में 6.77 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सले सेल्फी कैमरा और 90W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7300mAh बैटरी है।
Motorola Edge 60 Fusion 5G

मोटोरला ने इस फोन का हाल ही में भारत में लॉन्च किया है। यह फोन 1 मई को एक बार फिर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे मोटोरोला की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 22,999 रुपये और 12GB+256GB वेरिएंट के लिए 24,999 रुपये है। यह पैनटोन अमेज़ोनाइट, पैनटोन स्लिपस्ट्रीम और पैनटोन जेफिर कलर्स में उपलब्ध है।
फोन में 6.7 इंच का कर्ल्ड pOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 प्रोसेसर, 12GB तक रैम, 256GB तक स्टोरेज, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 32 मेगापिक्सले सेल्फी कैमरा और 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5500mAh बैटरी है।
OPPO K13 5G

ओप्पो ने इस फोन को अपने पावरफुल फोन के तौर पर कुछ दिन पहले ही भारत में लॉन्च किया है। पहली सेल में फोन के सारी यूनिट कुछ ही समय में बिक गए। कंपनी ने बताया कि यह पहली सेल में ही सेगमेंट का सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बन गया है। यह फोन अब 1 मई को एक बार फिर खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। इसे ओप्पो की ऑफिशियल साइट के अलावा फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। फोन की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 17,999 रुपये और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है। इसे आइसी पर्पल और प्रिज्म ब्लैक कलर में खरीदा जा सकता है।
फोन में 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 6 जेन 4 प्रोसेसर, 8GB स्टैंडर्ड रैम, 256GB तक स्टोरेज, 50 मेगापिक्सेल मेन रियर कैमरा, 16 मेगापिक्सले सेल्फी कैमरा और 80W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 7000mAh बैटरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।