Nothing यूजर्स की मौज! इन फोन्स को मिला अपडेट, बेहतर हुआ कैमरा, मिलेगा नया फील, ढेर सारे AI फीचर्स Good news Nothing Phone 3a series gets major better camera and new AI features big animation check details, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Good news Nothing Phone 3a series gets major better camera and new AI features big animation check details

Nothing यूजर्स की मौज! इन फोन्स को मिला अपडेट, बेहतर हुआ कैमरा, मिलेगा नया फील, ढेर सारे AI फीचर्स

नथिंग फोन 3a और नथिंग फोन 3a प्रो यूजर्स के लिए अच्छी खबर है क्योंकि इन दोनों फोन्स को एक बड़ा अपडेट मिल गया है। नए अपडेट के बाद यूजर्स को बेहतर कैमरा, ढेर सारे AI फीचर्स और नया एक्सपीरियंस मिलने वाला है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 04:11 PM
share Share
Follow Us on
Nothing यूजर्स की मौज! इन फोन्स को मिला अपडेट, बेहतर हुआ कैमरा, मिलेगा नया फील, ढेर सारे AI फीचर्स

नथिंग फोन 3a और नथिंग फोन 3a प्रो को इस महीने की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। अब नथिंग डिवाइस के लिए नए सॉफ़्टवेयर अपडेट जारी कर रहा है जिसके बाद फोन 3a सीरीज के फोन को कई सारे नए फीचर्स और नया फील मिलने वाला है। अब, कंपनी नथिंग OS 3.1 के रूप में एक और अपडेट लेकर आया है।

यह नया अपडेट नई सुविधाएं फोन के परफॉरमेंस में सुधार दोनों को पेश करता है। यहाँ, हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आप इस अपडेट से क्या उम्मीद कर सकते हैं। ब्रिटिश कंज्यूमर टेक्नोलॉजी ब्रांड नथिंग ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस-पावर्ड हब, एसेंशियल स्पेस के लिए एक नए 'कैमरा कैप्चर' फीचर की घोषणा की है। फोटो लेने और फिर उसे एसेंशियल स्पेस में जोड़ने के लिए गैलरी में जाने की जरूरत खत्म हो जाती है।

ये भी पढ़ें:₹14,999 में खरीदें 50MP कैमरा, 6000mAh बैटरी वाला टॉप-क्लास वाटरप्रूफ फोन

नथिंग ओएस 3.1 अपडेट के बाद मिलेंगे ये खास फीचर्स

कैमरा कैप्चर फीचर के साथ-साथ, नथिंग ओएस 3.1 अपडेट के बाद फोन में कई बदलाव देखने को मिलेंगे:

> अधिक सहज कैमरा ज़ूम इंटरैक्शन

> फ्रंट-फेसिंग कैमरा सेल्फी में लाल रंग की स्किन टोन की समस्या में सुधार

> रियर कैमरे द्वारा कैप्चर किए गए इनडोर सीन में बेहतर व्हाइट बैलेंस

> बैकलिट कंडीशन में पोर्ट्रेट के लिए बेहतर क्लैरिटी और टोन

> 2x फ़ोकल length पर बेहतर फ़ोकसिंग सटीकता

> फास्ट कैमरा परफॉरमेंस और रिस्पांस मिलेगा

> स्मूद ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले (AOD) ट्रांज़िशन एनिमेशन

अपडेट कब जारी होगा?

Nothing ने 24 मार्च को Nothing Phone 3a और Phone 3a Pro दोनों के लिए Nothing OS 3.1 अपडेट जारी कर दिया है। इसे डाउनलोड करने के लिए आप सेटिंग्स > सिस्टम > सिस्टम अपडेट पर जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:₹10,000 से कम में खरीदें 108MP तक के जबरदस्त कैमरा वाले ये 5 बेस्ट Smartphones

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।