7 साल तक पुराना नहीं होने वाले Pixel 9a की इतनी होगी कीमत, कल होगा लॉन्च, ऐसे होंगे फीचर्स
Google कल 19 मार्च को अपना किफ़ायती स्मार्टफोन Pixel 9a को पेश करेगा। लॉन्च से पहले फोन की कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं जिसमें फोन की कीमत से लेकर सभी फीचर्स शामिल हैं:
Google कल यानी 19 मार्च को अपना लेटेस्ट किफ़ायती स्मार्टफोन Pixel 9a को लॉन्च करने वाला है। लॉन्च से पहले फोन की कई डिटेल्स सामने आ चुकी हैं, जिनसे Pixel 9a के संभावित डिज़ाइन, चिपसेट, कैमरा और स्टोरेज के बारे में जानकारी मिल गई है। अब एक नई लीक ने Pixel 9a की संभावित कीमत का भी सुझाव दिया है। हाल ही में फोन को जर्मनी और यूएई की एक रिटेलर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है, जिसमें इसकी कीमत बताई गई है। लिस्टिंग से पता चलता है कि Pixel 9a में 6.3 इंच का डिस्प्ले, 5100mAh की बैटरी और Tensor G4 चिपसेट होगा।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक लॉन्च का समय अभी तक सामने नहीं आया है, लेकिन Google कल देर शाम तक इसकी घोषणा कर सकता है। आइए आपको Pixel 9a के बारे में सबकुछ बताते हैं:
Pixel 9a की कीमत लीक
जैसा कि GSMArena ने देखा है, जर्मन ई-कॉमर्स वेबसाइट Expert TechnoMarkt ने Pixel 9a को 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए EUR 549 (लगभग 52,000 रुपये) की कीमत के साथ लिस्ट किया है। इसे ब्लैक, ग्रे, रोज़ और वॉयलेट शेड्स में लिस्ट किया गया है और लिस्टिंग में कहा गया है कि फोन की शिपिंग 10 से 14 दिनों में शुरू हो जाएगी। Google Pixel 9a के 128GB वैरिएंट की कीमत US में $499 (लगभग 43,100 रुपये) के आसपास होने की उम्मीद है।
Google Pixel 9a के फीचर्स (लीक)
Google Pixel 9a में 120Hz रिफ्रेश रेट और सुरक्षा के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 के साथ 6.3 इंच का AMOLED डिस्प्ले होने की उम्मीद है। इस फोन के Pixel 9 और 9 Pro जैसा ही दिखने की उम्मीद है। इसका मतलब है कि इसमें गोल किनारे, बड़ा फ्रंट-फेसिंग कैमरा और फ्रेम के साथ एंटीना लाइन्स होंगी।
Pixel 9a के Google के अपने Tensor G4 चिपसेट पर चलने की संभावना है, जो जाहिर तौर पर 8GB LPDDR5X RAM और 256GB तक के स्टोरेज ऑप्शन के साथ जोड़ा जाएगा। Google अतिरिक्त सुरक्षा के लिए Titan M2 चिप भी शामिल कर सकता है।
कैमरा की बात करें तो इसमें 48-मेगापिक्सल का मुख्य सेंसर और 13-मेगापिक्सल के अल्ट्रा-वाइड लेंस हो सकता है, जो फ़ोटोग्राफ़ी के शौकीनों को आकर्षित करेगा। बैटरी का परफॉरमेंस भी बेहतर हो सकता है, जिसमें 5100mAh की बैटरी होगी जो 23W वायर्ड और 7.5W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। Pixel 9a में धूल और पानी के प्रतिरोध के लिए IP68 रेटिंग भी मिलने की उम्मीद है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।