11 अप्रैल को आ रहा भारत का सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी फोन, 12GB रैम, 50MP OIS कैमरा भी India largest battery smartphone iQOO Z10 Set to Launch in India on 11 April have Massive 7300mAh Battery, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़India largest battery smartphone iQOO Z10 Set to Launch in India on 11 April have Massive 7300mAh Battery

11 अप्रैल को आ रहा भारत का सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी फोन, 12GB रैम, 50MP OIS कैमरा भी

iQOO ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। फोन में 7,300mAh की बैटरी होगी - जो भारत में किसी भी स्मार्टफोन में नहीं देखी गई है। टीज़र में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ डुअल-कैमरा सेटअप की भी पुष्टि की गई है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानFri, 21 March 2025 11:58 AM
share Share
Follow Us on
11 अप्रैल को आ रहा भारत का सबसे शक्तिशाली 7300mAh बैटरी फोन, 12GB रैम, 50MP OIS कैमरा भी

भारत का सबसे पावरफुल बैटरी वाला फोन अगले महीने लॉन्च होगा। यह फोन iQOO का है। आज iQOO ने आधिकारिक तौर पर पुष्टि कर दी है कि iQOO Z10 भारत में 11 अप्रैल को लॉन्च होगा। अब कंपनी के सीईओ ने खुद इस फोन का एक पोस्टर रिलीज किया है जिससे पता चलता है। फोन में 7,300mAh की बैटरी होगी - जो भारत में किसी भी स्मार्टफोन में देखी नहीं गई है, इसलिए इसमें सबसे बड़ी बैटरी है। टीज़र में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ डुअल-कैमरा सेटअप की भी पुष्टि की गई है।

iQOO Z10 5G के मुख्य स्पेसिफिकेशन और फीचर्स (लीक)

iQOO Z10 5G अपने प्रभावशाली हार्डवेयर के साथ धूम मचाने के लिए तैयार है। फोन में एक बड़ी 7300mAh की बैटरी शामिल है जिसे 90W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ जोड़ा गया है। टीज़र ने फ़ोन के डिज़ाइन की ओर भी इशारा किया है। iQOO Z10 5G में बैक पैनल पर एक गोलाकार कैमरा मोड्यूल है, जिसमें फ्लैश रिंग के साथ तीन-कैमरा सेटअप है। फोन गोल किनारों के साथ एक बॉक्सी डिज़ाइन को स्पोर्ट करता है। टीजर में, कंपनी ने केवल एक रंग वैरिएंट का खुलासा किया है वो है सफेद। इस वैरिएंट में रियर पैनल में सिल्वर मेटल फ्रेम के साथ मार्बल टेक्सचर है।

ये भी पढ़ें:खुशखबरी! शुरू हुई Amazon की स्पेशल Sale, ₹8000 तक सस्ते मिलेंगे ये 5 तगड़े फोन्स

पिछले लीक के अनुसार, Z10 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 7s जेन 3 चिप के साथ आने की उम्मीद है, जो 8GB या 12GB रैम और 128GB या 256GB के स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। डिवाइस में 6.67 इंच का क्वाड-कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले होने का अनुमान है जिसका रिज़ॉल्यूशन 2400x1080 और रिफ्रेश रेट 120Hz तक हो सकता है।

फोटोग्राफी के लिए, Z10 5G में ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन (OIS) के साथ 50-मेगापिक्सल का Sony IMX882 मुख्य सेंसर हो सकता है, जो iQOO Neo 10R पर पाए गए सेटअप के समान है। इसके साथ 2-मेगापिक्सल का सहायक लेंस और सेल्फी के लिए 32-मेगापिक्सल का फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। स्मार्टप्रिक्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर, IR ब्लास्टर, स्लिम 8.1mm प्रोफाइल और 195 ग्राम वजन शामिल हो सकता है।

iQOO Z10 5G की भारत में कीमत (लीक)

iQOO Z10 5G के बेस वैरिएंट की कीमत 25,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है। रिपोर्ट्स की माने तो हाई-एंड मेमोरी और स्टोरेज वैरिएंट भी 30 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में आ सकता है।

ये भी पढ़ें:₹3500 सस्ता हुआ 6 साल नॉन-स्टॉप चलने वाला Samsung का 5G फोन, मिलेगा 50MP कैमरा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।