20 हजार से कम में मिलेगा Galaxy A35, फ्लिपकार्ट सेल में बड़ा डिस्काउंट, लॉन्च के समय 31 हजार थी कीमत get samsung galaxy a35 at rs 19999 during flipkart sasa lele sale, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़get samsung galaxy a35 at rs 19999 during flipkart sasa lele sale

20 हजार से कम में मिलेगा Galaxy A35, फ्लिपकार्ट सेल में बड़ा डिस्काउंट, लॉन्च के समय 31 हजार थी कीमत

फ्लिपकार्ट Samsung Galaxy A35 5G पर एक पैसा वसूल डील की पेशकश कर रहा है। फ्लिपकार्ट पर 2 मई से समर सेल SASA LELE शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल शुरू होने से पहले ही Galaxy A35 की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है।

Arpit Soni लाइव हिन्दुस्तानFri, 25 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on

सैमसंग ने पिछले साल मार्च में Samsung Galaxy A55 5G के साथ Samsung Galaxy A35 5G को लॉन्च किया था। अब फ्लिपकार्ट Galaxy A35 पर एक पैसा वसूल डील की पेशकश कर रहा है। फ्लिपकार्ट पर 2 मई से समर सेल "SASA LELE" शुरू होने वाली है। ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने सेल शुरू होने से पहले ही Galaxy A35 की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है। सेल में फोन अपनी लॉन्च प्राइस से बेहद कम कीमत में मिलेगा। चलिए डिटेल में जानते हैं सेल में कितना सस्ता मिलेगा यह फोन और इसमें क्या है खास..

20 हजार से कम में मिलेगा Galaxy A35, फ्लिपकार्ट सेल में बड़ा डिस्काउंट, लॉन्च के समय 31 हजार थी कीमत

लॉन्च के समय इतनी थी कीमत

भारत में लॉन्च के समय, सैमसंग गैलेक्सी A35 5G की कीमत 8GB+128GB वेरिएंट के लिए 30,999 रुपये थी और 8GB+256GB वेरिएंट के लिए 33,999 रुपये थी। इसे ऑसम लिलाक, ऑसम आइसब्लू और ऑसम नेवी कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया था। वर्तमान में फोन का 8GB+128GB वेरिएंट फ्लिपकार्ट पर 25,999 रुपये कीमत के साथ लिस्टेड है।

flipkart sasa lele sale

जैसा कि हमने बताया, फ्लिपकार्ट ने Galaxy A35 की डील प्राइस का खुलासा कर दिया है। फ्लिपकार्ट ने टीज किया है कि फोन सेल में 19,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिलेगा। यानी देखा जाए, तो फोन का बेस वेरिएंट अपनी लॉन्च प्राइस से सीधे 11,000 रुपये सस्ता मिलेगा। ध्यान रहें कि 19,999 रुपये कीमत में फोन खरीदने के लिए आपको फोन पर मिल रहे ऑफर्स का लाभ लेना होगा।

ये भी पढ़ें:पूरे 90 दिन चलेंगे ये 9 रिचार्ज, साथ मिलेगा JioHotstar, फ्री कॉल्स और डेटा भी
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...
Loading Suggestions...

Samsung Galaxy A35 5G की खासियत

गैलेक्सी A35 5G स्मार्टफोन डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट के साथ आता है। लॉन्च के समय कंपनी ने बताया था कि यह फोन चार एंड्रॉयड ओएस अपग्रेड और पांच साल के सिक्योरिटी पैच अपडेट के लिए एलिजिबल है। फोन में 6.6 इंच का फुल-एचडी प्लस (1080x2408 पिक्सेल) सुपर एमोलेड डिस्प्ले है, जो 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट, 1000 निट्स की पीक ब्राइटनेस और विजन बूस्टर फीचर के साथ आता है। सेल्फी शूटर के लिए, डिस्प्ले पर होल पंच कटआउट है और स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्लस का प्रोटेक्शन मिलता है। फोन में स्टैंडर्ड 8GB रैम के साथ 256GB तक का स्टोरेज मिलता है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।

सैमसंग गैलेक्सी A35 5G में 5 एनएम एक्सीनॉस 1380 प्रोसेसर से लैस है। फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। गैलेक्सी A35 5G के कैमरा सेटअप में OIS और ऑटोफोकस के साथ 50-मेगापिक्सेल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 5-मेगापिक्सेल का मैक्रो शूटर शामिल है। इसमें 13-मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसमें सैमसंग का नॉक्स वॉल्ट सिक्योरिटी फीचर शामिल है। पानी और धूल से सुरक्षित रहने के लिए फोन IP67 रेटिंग के साथ आता है। फोन में 25W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करने वाली 5000mAh बैटरी है।

(कवर फोटो क्रेडिट-androidauthority)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।