दो डिस्प्ले वाला Motorola का नया फोन, मिल सकती है 18GB तक की रैम, सेल्फी कैमरा 32MP का motorola razr 60 full specifications revealed in tenaa database may offer 32mp selfie camera and up to 18gb ram, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़motorola razr 60 full specifications revealed in tenaa database may offer 32mp selfie camera and up to 18gb ram

दो डिस्प्ले वाला Motorola का नया फोन, मिल सकती है 18GB तक की रैम, सेल्फी कैमरा 32MP का

Motorola Razr 60 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। लॉन्च से पहले इस फोन को TENAA सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देने वाली है। यह फोन 18GB तक की रैम के साथ आ सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 March 2025 08:27 AM
share Share
Follow Us on

मोटोरोला का नया फ्लिप फोन- Motorola Razr 60 जल्द मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन की लॉन्च डेट अभी सामने नहीं आई है। लॉन्च से पहले इस फोन को TENAA सर्टिफिकेशन के डेटाबेस में देखा गया है। इस लिस्टिंग से फोन के सारे फीचर और स्पेसिफिकेशन सामने आ गए है। लिस्टिंग के अनुसार फोन में कंपनी 6.9 इंच के मेन डिस्प्ले और 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरा के साथ कई धांसू फीचर देने वाली है। आइए जानते हैं डीटेल।

दो डिस्प्ले वाला Motorola का नया फोन, मिल सकती है 18GB तक की रैम, सेल्फी कैमरा 32MP का

इन फीचर्स के साथ आ सकता है फोन

TENAA लिस्टिंग के अनुसार कंपनी इस फोन में 1056 x 1056 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 3.63 इंच का OLED कवर डिस्प्ले देने वाली है। फोन का फ्रंट OLED डिस्प्ले 1080 x 2460 पिक्सल रेजॉलूशन वाले 6.9 इंच के फुल एचडी+ डिस्प्ले के साथ आएगा। चीन में यह फोन चार वेरिएंट - 8जीबी + 128जीबी, 12जीबी + 256जीबी, 16जीबी + 512जीबी और 18जीबी + 1टीबी में आ सकता है। TENAA लिस्टिंग के अनुसार यह फोन 2.75GHz चिपसेट से लैस हो सकता है। इस प्रोसेसर का नाम डाइमेंसिटी 7400x हो सकता है।

Photo: Gizmochina

फोटोग्राफी के लिए कंपनी इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दे सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल हो सकता है। TENAA सर्टिफिकेशन के अनुसार फोन 3x ऑप्टिकल जूम को सपोर्ट करेगा। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इस फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है।

ये भी पढ़ें:बदल जाएगा वॉट्सऐप चैटिंग का अंदाज, नया शॉर्टकट कराएगा यूजर्स की मौज

लीक रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फोन की बैटरी 4500mAh (टिपिकल वैल्यू) की होगी। हालांकि, अब TENAA की जो रिपोर्ट आई है, उसके अनुसार यह फोन 1090mAh + 3815mAh की ड्यूल सेल बैटरी से लैस होगा, जो टोटल 4275mAh की पावर देगी। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार मोटोरोला रेजर 60 30 वॉट की वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साथ ही इसमें कंपनी 15 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी ऑफर कर सकती है। यह फोन अप्रैल में मार्केट में एंट्री कर सकता है।

Loading Suggestions...

(Photo: tom's guide)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।