यूनीक डिजाइन वाले धांसू इयरबड्स लॉन्च, लॉकेट की तरह गले में पहन सकते हैं आप
Nu Republic की ओर से बेहद खास डिजाइन वाले धांसू इयरबड्स Cyberstud Punk नाम से लॉन्च किए गए हैं। खास बात यह है कि इन इयरबड्स को लॉकेट की तरह गले में पहना जा सकता है।

टेक ब्रैंड Nu Republic की ओर से बेहद खास डिजाइन वाले धांसू इयरबड्स Cyberstud Punk नाम से लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स में डिटैचेबल मेटल चेन डिजाइन मिलता है, जिसके साथ इन्हें किसी लॉकेट की तरह गले में पहना जा सकता है। मैट ब्लैक फिनिश वाले इयरबड्स में फ्लिप केस मैकेनिज्म दिया गया है और इनका केस केवल एक बटन प्रेस करके ओपेन किया जा सकता है।
ब्रैंड का दावा है कि नए Cyberstud Punk इयरबड्स को फुल चार्ज करने पर केस के साथ 70 घंटे तक का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिल सकता है। इसमें Audio Xbass टेक्नोलॉजी का सपोर्ट दिया गया है और 13mm डायनमिक ड्राइवर मिलते हैं। साथ ही गेमिंग मोड 40ms तक लो-लेटेंसी ऑफर करता है। बढ़िया कनेक्टिविटी के लिए इनमें Bluetooth 5.3 सपोर्ट दिया गया है।
ऐसे हैं Cyberstud Punk बड्स के फीचर्स
बड़े 13mm डायनमिक ऑडियो ड्राइवर्स वाले इयरबड्स में पंक-इंस्पायर्ड डिजाइन और इजी-फ्लिप केस मिलता है। फुल चार्ज होने पर 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ के अलावा इन्हें केवल 10 मिनट चार्ज करने के बाद 200 मिनट तक म्यूजिक सुना जा सकता है। इनमें डुअल माइक इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन (ENC) का सपोर्ट ऑफर किया जा रहा है, जिससे कॉलिंग के दौरान दिक्कत नहीं आती।
यूजर्स को Nu Republic Cyberstud Punk इयरबड्स में गेमिंग मोड और LED डिस्प्ले जैसे फीचर्स दिए गए हैं और खास गेमिंग मोड भी मिलता है। टच कंट्रोल्स वाले बड्स में वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, ऑटो-पेयरिंग, स्प्लैश और स्वेट रेसिस्टेंस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
इतनी है Cyberstud Punk की कीमत
यूनीक डिजाइन वाले Nu Republic Cyberstud Punk इयरबड्स की कीमत 1,599 रुपये रखी गई है। कंपनी इनपर 6 महीने की वारंटी दे रही है और इन्हें Nu Republic की आधिकारिक वेबसाइट से ऑर्डर किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।