आ गए Mivi के नए इयरबड्स, ऐसे हैं SuperPods Concerto के फीचर्स; जानें कीमत
लोकप्रिय ऑडियो वियरेबल ब्रैंड Mivi की ओर से नए SuperPods Concerto इयरबड्स लॉन्च किए गए हैं। इन्हें प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए डिजाइन किया गया है और इनमें इनोवेटिव फीचर्स मिलते हैं।

भारतीय ऑडियो ब्रैंड Mivi की ओर से प्रीमियम ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए TWS इयरबड्स Mivi SuperPods Concerto लॉन्च किए गए हैं। इन इयरबड्स में स्टेट-ऑफ-द-आर्ट वायरलेस अनुभव मिलेगा और बेहतरीन कॉलिंग के लिए ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) का सपोर्ट दिया गया है। दावा है कि फुल चार्ज पर इन इयरबड्स से 60 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम मिलेगा।
नए इयरबड्स में कंपनी ने पांच खास टेक्नोलॉजीस का सपोर्ट दिया है। इनकी लिस्ट में Dolby Audio सपोर्ट, Hi-Res Audio, LDAC, ऐक्टिव नॉइस कैंसिलेशन (ANC) और कंपनी की ऑडियो टेक्नोलॉजी 3D Soundstahe शामिल हैं। इन इयरबड्स को कंपनी चार अलग-अलग कलर ऑप्शंस- मटैलिक ब्लू, स्पेस ब्लैक, मिस्टिक सिल्वर और रॉयल शैंपेन शामिल हैं।
इन फीचर्स के चलते खास हैं Mivi SuperPods Concerto
सबसे पहले तो Dolby Audio का सपोर्ट मिलने के चलते एडवांस्ड ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है। इसके अलावा LDAC के साथ Hi-Res ऑडियो ढेरों यूजर्स प्रोफाइल ऑफर कर रहा है। ANC का फायदा यूजर्स को म्यूजिक सुनने से लेकर कॉलिंग तक के दौरान मिलेगा। इसके अलावा 3D साउंडस्टेज के साथ ढेरों इंस्ट्रूमेंट्स के साउंड्स एकदम साफ और क्रिस्टल क्लियर सुने जा सकते हैं।
इतनी रखी गई है Mivi इयरबड्स की कीमत
नए मेड इन इंडिया इयरबड्स की कीमत भारतीय मार्केट में 3,999 रुपये रखी गई है। Mivi SuperPods Concerto को कंपनी वेबसाइट के अलावा Amazon, Flipkart और बाकी ऑनलाइन मार्केटप्लेसेज से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ये ऑफलाइन मार्केट्स और रीटेल स्टोर्स में भी उपलब्ध होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।