OnePlus फैन्स के लिए बड़ी खुशखबरी, अगले महीने आ सकता है यह पावरफुल फोन, लीक हुए धांसू फीचर
एक लीक रिपोर्ट के अनुसार वनप्लस 13T अगले महीने चीन में लॉन्च हो सकता है। कंपनी इस फोन में 6200mAh की बैटरी दे सकती है। फोन स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट से लैस हो सकता है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का हो सकता है।
OnePlus 13T का इंतजार कर रहे यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है। कंपनी का यह लेटेस्ट फोन अगले महीने यानी अप्रैल में मार्केट में एंट्री कर सकता है। टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक अपकमिंग कॉम्पैक्ट स्मार्टफोन का हिंट दिया है, जो 6.3 इंच के डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ आएगा। टिपस्टर ने इस फोन का नाम तो नहीं बताया, लेकिन अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह डिवाइस वनप्लस 13T हो सकता है। लीक के अनुसार वनप्लस का यह फोन 6200mAh की बैटरी और 80W की चार्जिंग के साथ आ सकता है। टिपस्टर की नई लीक रिपोर्ट के अनुसार यह फोन अप्रैल में चीन में लॉन्च हो सकता है।

मिल सकता है 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले
रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देने वाली है। फोन में ऑफर किया जाने वाला 6.3 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले 1.5K रेजॉलूशन वाला हो सकता है। लीक के अनुसार यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट कर सकता है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए इसमें आपको ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। फोन का डिजाइन काफी प्रीमियम होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है यह फोन ग्लास बैक और मेटल मिडिल फ्रेम वाला होगा।
50 मेगापिक्सल के मेल कैमरा के साथ आ सकता है फोन
फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का OIS मेन कैमरा और एक 2x ऑप्टिकल जूम वाला 50 मेगापिक्सल का टेलिफोटो लेंस मिल सकता है। फोन में एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा भी दिया जा सकता है। ध्यान रहे कि कंपनी ने वनप्लस 13T के बारे में किसी भी डीटेल को ऑफिशियली कन्फर्म नहीं किया है।
माना जा रहा है कि यह फोन 10 अप्रैल को ओप्पो फाइंड X8 सीरीज के लॉन्च होने के बाद मार्केट में एंट्री कर सकता है। फोन के ग्लोबल लॉन्च के बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि यह चीने में सबसे सस्ते स्नैपड्रैगन 8 एलीट फोन के तौर पर लॉन्च हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।