सैमसंग गैलेक्सी M और F सीरीज के नए फोन, वेबसाइट पर लाइव हुआ सपोर्ट पेज, लॉन्च जल्द
सैमसंग अपनी गैलेक्सी M सीरीज और F सीरीज के नए फोन को लाने की तैयारी कर रहा है। इन फोन का नाम Samsung Galaxy M56 और Galaxy F56 है। इनका सपोर्ट पेज वेबसाइट पर लाइव हो गया है। आइए जानते हैं डीटेल।
सैमसंग एक के बाद एक अपने नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर रहा है। कंपनी ने बीते दिनों गैलेक्सी A सीरीज के A56 और A36 को लॉन्च किया था। इसके अलावा सैमसंग गैलेक्सी A26 5G की भी इंडियन मार्केट में एंट्री हो गई है। अब कंपनी अपनी गैलेक्सी M सीरीज और F सीरीज के नए फोन को लाने की तैयारी कर रही है। इन फोन का नाम Samsung Galaxy M56 और Galaxy F56 है। कंपनी ने अभी इन फोन की लॉन्च डेट की जानकारी नहीं दी है, लेकिन इनका सपोर्ट पेज वेबसाइट पर लाइव हो गया है। फोन्स के सपोर्ट पेज के लाइव होने की जानकारी द टेक आउटलुक ने दी है। हाल में इन डिवाइसेज को BIS पर भी देखा गया था। इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि इन दोनों फोन की लॉन्च डेट अब दूर नहीं है।

द टेक आउटलुक ने जिन डिवाइसेज के सपोर्ट पेज को लाइव देखा है उनका मॉडल नंबर M566B/DS और SM-E566B/DS है। माना जा रहा है कि ये डिवाइस क्रमश: गैलेक्सी M56 5G और गैलेक्सी F56 5G है। मॉडल नंबर में यूज हुए DS का मतलब ड्यूल-सिम सपोर्ट है। सपोर्ट पेज में फोन्स के स्पेसिफिकेशन्स के बारे में को ई जानकारी नहीं दी गई है। इन दोनों को Bluetooth SIG डेटाबेस में भी देखा जा चुका है।
सैमसंग गैलेक्सी A26 5G हुआ लॉन्च
सैमसंग ने भारत में गैलेक्सी A26 5G को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह फोन 8जीबी रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी शुरुआती कीमत 24,999 रुपये है। लॉन्च ऑफर में फोन पर 2 हजार रुपये का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 1080x2340 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया गया है। यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1380 दे रही है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड ऐंगल कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। बायोमेट्रिक सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।
(Photo: phone arena)
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।