3 हजार रुपये तक सस्ते हुए सैमसंग, वनप्लस और रियलमी के फोन, कैशबैक भी, 26 मार्च तक मौका amazon epl sale top three deals on samsung oneplus and realme device under rupees 20000, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़amazon epl sale top three deals on samsung oneplus and realme device under rupees 20000

3 हजार रुपये तक सस्ते हुए सैमसंग, वनप्लस और रियलमी के फोन, कैशबैक भी, 26 मार्च तक मौका

इलेक्ट्रॉनिक्स प्रीमियर लीग में आपके लिए तगड़े ऑफर हैं। ऑफर में सैमसंग और वनप्लस के साथ रियलमी के फोन को भी बंपर छूट के साथ खरीद सकते हैं। सेल में इन फोन्स को बैंक डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 25 March 2025 07:40 AM
share Share
Follow Us on

20 हजार रुपये से कम की रेंज में तगड़े फीचर और स्पेसिफिकेशन वाला फोन तलाश रहे हैं, तो अमेजन की इलेक्ट्रॉनिक्स प्रीमियर लीग में आपके लिए तगड़े ऑफर हैं। ऑफर में आप सैमसंग और वनप्लस के साथ रियलमी के स्मार्टफोन को भी बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। 26 मार्च तक चलने वाली इस सेल में इन फोन्स को बैंक डिस्काउंट के अलावा कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर में भी खरीदा जा सकता है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज ऑफर में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।

3 हजार रुपये तक सस्ते हुए सैमसंग, वनप्लस और रियलमी के फोन, कैशबैक भी, 26 मार्च तक मौका

OnePlus Nord CE4 Lite 5G

8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 17,998 रुपये है। बैंक ऑफर में इस फोन पर 1 हजार रुपये तक का फ्लैट डिस्काउंट दिया जा रहा है। कंपनी इस फोन पर करीब 540 रुपये तक का कैशबैक भी दे रही है। एक्सचेंज ऑफर में आप इसकी कीमत को 16,150 रुपये तक कम कर सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो कंपनी इस फोन में 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। इसकी बैटरी 5500mAh की है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

 

Loading Suggestions...

Samsung Galaxy M35 5G

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 14999 रुपये है। सेल में इस फोन पर भी 1 हजार रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह फोन करीब 450 रुपये तक के कैशबैक के साथ भी आपका हो सकता है। आपको इस फोन पर 14,100 रुपये तक का डिस्काउंट भी मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 120Hz के रिफ्रेश रेट वाला शानदार डिस्प्ले मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी Exynos 1380 चिपसेट दे रही है। फोन का मेन कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। सेल्फी के लिए इसमें आपको 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 6000mAh की है, जो 25 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

Loading Suggestions...
ये भी पढ़ें:₹5 हजार सस्ता हुआ वनप्लस का लेटेस्ट फोन, 10 OTT ऐप भी फ्री, 26 मार्च तक मौका

Realme NARZO 70 Turbo 5G

6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन की कीमत 16,998 रुपये है। 26 मार्च तक चलने वाली सेल में आप इसे 3 हजार रुपये के कूपन डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। फोन पर 1500 रुपये तक का बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस पर आपको 510 रुपये तक का कैशबैक भी मिल सकता है। एक्सचेंज ऑफर में आपको 15,500 रुपये तक का फायदा हो सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी 5G चिपसेट पर काम करता है। फोन का डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।

 

Loading Suggestions...

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।