कैंडल मार्च निकाल कर मारे गये पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
पहलगाम में आतंकी हमले के खिलाफ विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में विभिन्न संगठनों और व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकाला। उन्होंने मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी और आतंकवाद के खिलाफ नारेबाजी की। केंद्र...
पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विकासखंड मुख्यालय थत्यूड़ में बीती गुरूवार देर शाम को विभिन्न सामाजिक, राजनीतिक, धार्मिक संगठनों व व्यापारियों ने कैंडल मार्च निकालकर पहलगाम हमले में मारे गए पर्यटकों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। आतंकवादियों के द्वारा किए गए नरसंहार का जमकर विरोध प्रदर्शन कर नारेबाजी भी कर केंद्र सरकार से आतंकवादियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की। पाकिस्तान का विरोध करते हुए उसे आतंकवादी देश घोषित करने की मांग की है। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील थपलियाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष अकबीर पंवार, कुलबीर रावत, महावीर सजवाण, एसपी लेखवार, रमेश रावत, श्याम सिंह असवाल, बच्चन सिंह रावत, शैलेंद्र नौटियाल, मनदेव रावत, शैलेंद्र रावत, सत्य प्रसाद सेमवाल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।