32 घंटे तक चलने वाले नए इयरबड्स, मिलेगी ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी, साउंड भी दमदार redmi buds 7s featuring up to 32 hour playback launched, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़redmi buds 7s featuring up to 32 hour playback launched

32 घंटे तक चलने वाले नए इयरबड्स, मिलेगी ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी, साउंड भी दमदार

रेडमी ने मार्केट में अपने नए इयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए TWS इयरबड्स का नाम Redmi Buds 7S है। नए बड्स सिंगल चार्ज पर 32 घंटे तक चल जाते हैं। साथ ही इनमें क्विक चार्जिंग भी दी गई है।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 7 April 2025 03:41 PM
share Share
Follow Us on
32 घंटे तक चलने वाले नए इयरबड्स, मिलेगी ड्यूल-डिवाइस कनेक्टिविटी, साउंड भी दमदार

रेडमी ने मार्केट में अपने नए इयरबड्स को लॉन्च किया है। कंपनी के इन नए TWS इयरबड्स का नाम Redmi Buds 7S है। ये बड्स चीन में लॉन्च हुए हैं। इनकी कीमत 199 युआन (करीब 2350 रुपये) है। रेडमी के नए बड्स तीन कलर ऑप्शन स्नो वाइट, लेक ग्रीन और मिडनाइट ब्लैक में आते हैं। इन बड्स में शानदार नॉइज कैंसलेशन के साथ स्मार्ट कनेक्टिविटी और अर्गोनॉमिक डिजाइन दिया गया है। रेडमी के ये नए बड्स सिंगल चार्ज पर 32 घंटे तक का प्लेबैक ऑफर करते हैं। साथ ही इनमें क्विक चार्जिंग भी दी गई है, जिससे 10 मिनट की चार्जिंग में ये 2 घंटे तक चल जाते हैं। बड्स में ड्यूल-डिवाइस पेयरिंग और एक्टिव नॉइज कैंसलेशन फीचर भी ऑफर किया जा रहा है। आइए डीटेल में जानते हैं इन बड्स के फीचर्स के बारे में।

रेडमी बड्स 7S के फीचर और स्पेसिफिकेशन

कंपनी इन बड्स में फ्लैगशिप लेवल के ड्यूल-ड्राइवर अकूस्टिक आर्किटेक्चर ऑफर कर रही है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इन बड्स में 12.4mm के टाइटेनियम कोटेड डाइनैमिक ड्राइवर दे रही है, जो 5.5mm के पीजोइलेक्ट्रिक सेरेमिक यूनिट के साथ आता है। यह सेटअप धांसू साउंड ऑफर करने के साथ ही फुल-बॉडी बेस भी देता है। बेहतर पर्सनलाइजेशन के लिए इयरबड्स में पांच EQ प्रीसेट दिए गए हैं।

खास बात है कि ये NetEase Cloud Music से ऑफिशियल हार्डवेयर पार्टनर के तौर पर सर्टिफाइड भी हैं। रेडमी इन बड्स मेम SoundID बेस्ड ऑडियो पर्सनलाइजेशन फीचर भी दे रही है। यह फटाफट एक टेस्ट करके यूजर के हियरिंग प्रेफरेंस को ऐनालाइज करके उसी के हिसाब से साउंड आउटपुट को अडजस्ट करता है। बड्स में Spatial ऑडियो भी दिया गया है। बड्स में इंटेलिजेंट ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन के लिए ड्यूल माइक्रोफोन दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:सैमसंग की धमाकेदार डील, 2 हजार रुपये सस्ता हुआ 6000mAh की बैटरी वाला 5G फोन

रेडमी इन बड्स में पावरफुल बैटरी भी दे रही है। सिंगल चार्ज पर ये 6.5 घंटे तक का प्लेबैक देते हैं। वहीं, केस के साथ ये 32 घंटे तक चल जाते हैं। बड्स की खास बात है कि ये 10 मिनट की चार्जिंग में 2 घंटे तक चल जाते हैं। बड्स के अडिशनल फीचर्स में ड्यूल डिवाइस कनेक्टिविटी, फास्ट पेयरिंग और शाओमी इयरबड्स ऐप से कस्टमाइजेबल कंट्रोल शामिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।