Samsung लवर्स को झटका! इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला S25 Edge फोन, जानें अब कब होगा लॉन्च Samsung Galaxy S25 Edge can get sad as Launch Reportedly Delayed by Two Months come in May or June, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Samsung Galaxy S25 Edge can get sad as Launch Reportedly Delayed by Two Months come in May or June

Samsung लवर्स को झटका! इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला S25 Edge फोन, जानें अब कब होगा लॉन्च

सैमसंग का सबसे पतला फोन सैमसंग गैलेक्सी S25 एज के लिए अभी आपको और इंतज़ार करना होगा। क्योंकि यह फोन अब 15 अप्रैल को नहीं आ रहा है, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक यह फोन करीब दो महीने बाद दस्तक देगा:

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 06:44 PM
share Share
Follow Us on
Samsung लवर्स को झटका! इस महीने नहीं आ रहा सबसे पतला S25 Edge फोन, जानें अब कब होगा लॉन्च

सैमसंग गैलेक्सी S25 एज सैमसंग का सबसे पतला फोन होगा। यही वजह है कि इस फोन का कई सारे सैमसंग लवर्स दक्षिण कोरियाई टेक दिग्गज के इस फोन का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं। इससे पहले की गैलेक्सी S25 एज रिपोर्टों में 15 अप्रैल को फोन के लॉन्च होने का सुझाव दिया गया था।

अब सैममोबाइल की एक हालिया रिपोर्ट से पता चला है कि Galaxy S25 Edge फोन की रिलीज को मई या जून तक टाल दिया गया है। यह एकमात्र स्रोत नहीं है जिसने यह जानकारी साझा की है। टिपस्टर मैक्स जाम्बोर ने भी यही बात कही है। उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि गैलेक्सी S25 एज सबसे रोमांचक आगामी डिवाइसों में से एक है, लेकिन फोन 15 अप्रैल को लॉन्च नहीं होगा जैसा कि पिछले लीक से अनुमान लगाया गया था।

ये भी पढ़ें:Moto की बेस्ट-सेलिंग सीरीज के नए Edge 60 Pro का डिज़ाइन, फीचर्स, कीमत लीक
Galaxy S25 Edge फोन

बता दें कि सैमसंग ने जनवरी 2025 में अपनी लेटेस्ट फ्लैगशिप सीरीज गैलेक्सी S25 को लॉन्च किया है। अभी इस सीरीज में तीन फोन शामिल हैं जो स्टैण्डर्ड गैलेक्सी S25, S25+ और S25 अल्ट्रा हैं। सैमसंग के इस फोन को MWC 2025 में पेश किया गया, जिसमें इस फोन के पूरे डिज़ाइन का खुलासा हुआ।

Samsung Galaxy S25 Edge के फीचर्स (लीक)

डिज़ाइन की बात करें तो गैलेक्सी S25 एज में फ्लैट एज और रीशेप्ड रियर कैमरा आइलैंड होने की उम्मीद है जो इसे गैलेक्सी S25 लाइनअप के अन्य मॉडलों से अलग बनाता है। फोन का डिज़ाइन बैक से बिलकुल iPhone 16 जैसा दीखता है।इसमें 6.65 इंच का डिस्प्ले, 120Hz रिफ्रेश रेट, गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 और 2,600 निट्स पीक ब्राइटनेस हो सकती है। यह स्नैपड्रैगन 8 एलीट SoC द्वारा संचालित होने की उम्मीद है जिसे 12GB रैम के साथ जोड़ा गया है।

ये भी पढ़ें:बैन हो जाए WhatsApp अकाउंट तो ऐसे लाएं वापस, नहीं होगी कोई दिक्कत

कैमरा की बात करें तो गैलेक्सी S25 एज में 200MP का प्राइमरी कैमरा और 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा होने की संभावना है। इसके अलावा, डिवाइस में 25W चार्जिंग के साथ 3,900mAh की बैटरी हो सकती है। हैंडसेट 5.84 मिमी मोटा और 162 ग्राम वजन का होने की भी उम्मीद है, जो इसे बाजार में सबसे पतले फ्लैगशिप स्मार्टफोन में से एक बनाता है।

Samsung Galaxy S25 Edge की कीमत (लीक)

आइस यूनिवर्स की ओर से हाल ही में लीक की गई जानकारी से पता चलता है कि गैलेक्सी एस25 एज की कीमत गैलेक्सी एस25 प्लस के समान होगी, जिसे भारत में 99,999 रुपये में लॉन्च किया गया था। गैलेक्सी S25 एज के लाइट ब्लू, ब्लैक और सिल्वर कलर ऑप्शन में आने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।