Moto की बेस्ट-सेलिंग सीरीज के नए Edge 60 Pro का डिज़ाइन, फर्स्ट लुक, फीचर्स, कीमत लीक Motorola Edge 60 Pro real life images revealed design and display details know how it look, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Motorola Edge 60 Pro real life images revealed design and display details know how it look

Moto की बेस्ट-सेलिंग सीरीज के नए Edge 60 Pro का डिज़ाइन, फर्स्ट लुक, फीचर्स, कीमत लीक

मोटोरोला का नेक्स्ट-जेन स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 प्रो जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। मोटोरोला के सिग्नेचर डिज़ाइन को ट्रिपल-कैमरा सेटअप और एज 50 प्रो मॉडल के समान एलईडी फ्लैश लाइट के साथ देख सकते हैं। फोन में एक नया बटन दिखाई दे रहा है।

Himani Gupta लाइव हिन्दुस्तानWed, 2 April 2025 04:29 PM
share Share
Follow Us on
Moto की बेस्ट-सेलिंग सीरीज के नए Edge 60 Pro का डिज़ाइन, फर्स्ट लुक, फीचर्स, कीमत लीक

मोटोरोला अपने नेक्स्ट-जेन स्मार्टफोन मोटोरोला एज 60 प्रो को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। हालांकि फोन की घोषणा अभी नहीं की गई है, लेकिन हाल ही में एक लीक से इसके डिज़ाइन और डिस्प्ले के बारे में जानकारी मिली है। इस लीक के अनुसार, एज 60 प्रो में वीगन लेदर और इसके शानदार कलर में आने की उम्मीद है। लीक हुई तस्वीरों में बैक और फ्रंट पैनल दिखाई दे रहे हैं। मोटोरोला एज 60 प्रो के भारत में कुछ महीनों में लॉन्च होने की उम्मीद है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कंपनी पहले ही एज 60 फ्यूजन लॉन्च कर चुकी है।

Motorola Edge 60 Pro डिज़ाइन और डिस्प्ले

नई लीक मोटोरोला एज 60 प्रो के कर्व्ड डिस्प्ले को हाइलाइट करती है। एक्सपर्टपिक एक्सक्लूसिव रिपोर्ट में तस्वीरें डिवाइस की एक नई झलक प्रदान करती हैं। फोन में वीगन लेदर बैक है। पिछले लीक ने फोन का क्लोज-अप दिखा है।

ये भी पढ़ें:Moto का जलवा: ₹22,999 में लाया 12GB रैम, टॉप-क्लास कैमरा फोन, पानी में भी चलेगा
मोटोरोला एज 60 प्रो का लुक

इमेज में, मोटोरोला के सिग्नेचर डिज़ाइन को ट्रिपल-कैमरा सेटअप और एज 50 प्रो मॉडल के समान एलईडी फ्लैश लाइट के साथ देख सकते हैं। हम ब्लैक कलर वेरिएंट में लेदर बैक पैनल भी देख सकते हैं। पिछली रिपोर्ट्स में यह भी बताया गया है कि स्मार्टफोन पर्पल, ब्लू और ग्रीन कलरवे में भी आ सकता है। फ्रंट में, एज 60 प्रो में किसी भी अन्य मोटोरोला स्मार्टफोन की तरह सेंटर में पंच होल कैमरा के साथ कर्व्ड डिस्प्ले है।

Motorola Edge 60 Pro के फीचर्स (लीक)

फोटो के साथ दी गई रिपोर्ट में डिवाइस के कुछ मुख्य स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा किया गया है। इसमें 5100mAh की बैटरी और मीडियाटेक डाइमेंशन 8350 चिपसेट का उल्लेख है, जो फोन के हार्डवेयर के बारे में पिछले लीक से मेल खाता है। इसके अतिरिक्त, Edge 60 Pro में बाईं ओर एक रहस्यमयी नया बटन दिखाई देता है।

Edge 60 Pro गीकबेंच AI पर सामने आया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि यह Android 15 के साथ आएगा और इसमें 12GB RAM होगी हालांकि लॉन्च के समय अतिरिक्त कॉन्फ़िगरेशन उपलब्ध हो सकते हैं। स्मार्टफोन ने FCC, Dekra और TUV Rheinland सहित कई सर्टिफिकेशन हासिल किए हैं। FCC सर्टिफिकेशन जैसे 5G, 4G LTE, ब्लूटूथ LE और वाई-फाई की पुष्टि करता है। फोन में 68W फ़ास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ 5,100mAh की बैटरी होगी। भारत में इसका लॉन्च जल्द ही होने वाला है, क्योंकि Edge 60 Pro को पहले ही BIS सर्टिफिकेशन मिल चुका है।

Motorola Edge 60 Pro की इतनी हो सकती है कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, Motorola Edge 60 Pro की कीमत EUR 649.89 (लगभग 60,000 रुपए) हो सकती है। स्मार्टफोन ब्लू, ग्रीन और पर्पल कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।

ये भी पढ़ें:₹10,499 में आया 64MP AI कैमरा, 120Hz डिस्प्ले, 16GB रैम वाला Lava का नया फोन

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।