5500 रुपये से कम की कीमत वाले दो धांसू स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, लिस्ट में पोको भी smartphone under rupees 5500 offering up to 5000mah battery two best option, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़smartphone under rupees 5500 offering up to 5000mah battery two best option

5500 रुपये से कम की कीमत वाले दो धांसू स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, लिस्ट में पोको भी

एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको दो जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन दोनों फोन की कीमत 5500 रुपये से कम है। इन फोन में आपको 4जीबी तक की रैम मिलेगी। आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।

Kumar Prashant Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 9 April 2025 04:32 PM
share Share
Follow Us on
5500 रुपये से कम की कीमत वाले दो धांसू स्मार्टफोन, मिलेगी 5000mAh की बैटरी, लिस्ट में पोको भी

एंट्री लेवल सेगमेंट में नया फोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपको दो जबर्दस्त ऑप्शन के बारे में बता रहे हैं। इन दोनों फोन की कीमत 5500 रुपये से कम है। इन फोन में आपको 4जीबी तक की रैम मिलेगी। इसके साथ ही इन फोन में आपको इस सेगमेंट के हिसाब से शानदार डिस्प्ले भी मिलेगा। ये फोन 5000mAh तक की बैटरी से लैस हैं। इन फोन का डिजाइन भी महंगे डिवाइस जैसा है। तो आइए जानते हैं इन फोन के बारे में।

itel Aura 05i

अमेजन इंडिया पर यह फोन 5449 रुपये का मिल रहा है। फ्लिपकार्ट पर इस फोन की कीमत 5248 रुपये है। फोन में ऑफर किए जाने वाले फीचर्स की बात करें, तो आपको इस फोन में 2जीबी रैम और 32जीबी का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। प्रोसेसर के तौर पर फोन में आपको Unisoc SC9863A1 चिपसेट देखने को मिलेगा। फोन में दिया गया डिस्प्ले 6.6 इंच का है। यह डिस्प्ले एचडी रेजॉलूशन के साथ आता है।

फोन के रियर पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 5 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 0.3 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा शामिल है। फोन की बैटरी की जहां तक बात है, तो यह 4000mAh की बैटरी से लैस है। फोन तीन कलर ऑप्शन क्रिस्टल ब्लू, ग्लोरियस ऑरेंज और नेब्युला ब्लैक में आता है।

POCO C61

पोको के इस फोन का लॉक्थ विद एयरटेल मॉडल फ्लिपकार्ट पर 5399 रुपये का मिल रहा है। फोन में दिए गए फीचर्स की बात करें, तो फोन में आपको 6.71 इंच का एचडी+ डिस्प्ले देखने को मिलेगा। यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर फोन में कंपनी मीडियाटेक हीलियो G36 चिपसेट दे रही है।

ये भी पढ़ें:20 लाख से ज्यादा K12x सेल करने के बाद ओप्पो का एक और धमाका, धूम मचाएगा नया फोन

फोटोग्राफी के लिए आपको इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल का मेन कैमरा मिलेगा। वहीं, सेल्फी के लिए आपको इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। पोको का यह फोन तीन कलर ऑप्शन डायमंड डस्ट ब्लैक, एथरियल ब्लू और मिस्टिकल ग्रीन में उपलब्ध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।