Airtel और Jio के बाद Vi भी तैयार, Elon Musk के स्टारलिंक से करेगा पार्टनरशिप Vodafone Idea is ready to partner with Elon Musks starlink after jio and airtel, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़Vodafone Idea is ready to partner with Elon Musks starlink after jio and airtel

Airtel और Jio के बाद Vi भी तैयार, Elon Musk के स्टारलिंक से करेगा पार्टनरशिप

Jio और Airtel ने भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए Elon Musk की कंपनी Starlink के साथ कोलैबरेशन की घोषणा की है। इसके बाद Vi भी अपने लिए विकल्प तलाश रहा है।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 March 2025 10:09 PM
share Share
Follow Us on
Airtel और Jio के बाद Vi भी तैयार, Elon Musk के स्टारलिंक से करेगा पार्टनरशिप

वोडाफोन आइडिया (Vi) की ओर से कन्फर्म किया गया है कि कंपनी एलन मस्क के स्टारलिंक और अलग-अलग सैटकॉम प्रोवाइडर्स के साथ पार्टनरशिप के लिए बात कर रही है। कंपनी ने एक रेग्युलेटरी फाइलिंग में बताया है, "हम आपको बताना चाहते हैं कि कंपनी अपने बाकी बिजनेस के अलावा बाकी मौके भी तलाश रहे हैं। कंपनी स्टारलिंक समेत कई सैटकॉम प्रोवाइडर्स से बात कर रही है।"

Moneycontrol ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि Vi के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) जगबीर सिंह ने नई पार्टनरशिप के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा, "हम स्टारलिंक के अलावा दो-तीन अन्य कंपनियों के साथ बात कर रहे हैं और देखते हैं कि स्ट्रेटजी के हिसाब से यह कहां तक जाता है।" उन्होंने यह बात तब कही है, जब Jio और Airtel ने एक दिन पहले ही SpaceX के साथ कोलैबरेशन किया है।

ये भी पढ़ें:Jio ने 90 दिनों के लिए FREE कर दी ये OTT सेवा, Airtel और Vi यूजर्स के पास मौका

भारत में इस कोलैबरेशन और पार्टनरशिप के बाद सैटेलाइट आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट का फायदा यूजर्स को दिया जाएगा।

5G रोलआउट शुरू कर रहा है Vi

वोडाफोन आइडिया (Vi) बेशक बाकी टेलिकॉम ऑपरेटर्स के मुकाबले 5G रोलआउट के मामले में स्लो रह गया हो लेकिन कंपनी ने चुनिंदा शहरों में इसकी शुरुआत कर दी है। रिपोर्ट में कंपनी CTO ने कहा है कि कंपनी तेजी से 5G सेवा का विस्तार करने के बजाय स्ट्रेटजिक डिप्लॉयमेंट पर काम कर रही है। उम्मीद है कि इस तरह कंपनी अपना मौजूदा यूजरबेस बरकरार रख सकेगी और नए यूजर्स को भी आकर्षित करेगी।

 

ये भी पढ़ें:बेस्ट वैल्यू प्लान, 80 दिनों तक रीचार्ज से छुट्टी; कीमत भी 500 रुपये से कम

फिलहाल मुंबई और अन्य शहरों में Vi ने अपनी 5G सेवा का फायदा चुनिंदा सब्सक्राइबर्स को इनवाइट-ओनली बेसिस पर देना शुरू किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।