WhatsApp में आया नया फीचर, सुनने की जगह पढ़ सकते हैं वॉइस मेसेज; जानें तरीका WhatsApp is rolling out voice transcription feature in India here is how to use it, Gadgets Hindi News - Hindustan
Hindi Newsगैजेट्स न्यूज़WhatsApp is rolling out voice transcription feature in India here is how to use it

WhatsApp में आया नया फीचर, सुनने की जगह पढ़ सकते हैं वॉइस मेसेज; जानें तरीका

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp की ओर से भारतीय यूजर्स के लिए नया वॉइस ट्रांस्क्रिप्शंस फीचर रोलआउट किया जा रहा है। इस फीचर की मदद से यूजर्स वॉइस मेसेजेस को सुनने के बजाय पढ़ सकेंगे।

Pranesh Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 05:38 PM
share Share
Follow Us on
WhatsApp में आया नया फीचर, सुनने की जगह पढ़ सकते हैं वॉइस मेसेज; जानें तरीका

लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp में भारतीय यूजर्स को एक नया फीचर वॉइस ट्रांसक्रिप्ट्स नाम से दिया जा रहा है। इस फीचर की घोषणा पिछले साल नवंबर में की गई थी और अब इसे रोलआउट किया जा रहा है। नया फीचर ऑन-डिवाइस प्रोसेसिंग के जरिए वॉइस मेसेजेस को टेक्स्ट की तरह पढ़ा जा सकेगा। इस फीचर का फायदा एंड्रॉयड ऐप में मिलने लगा है और जल्द iOS ऐप में भी मिलेगा।

नए फीचर का इंतजार यूजर्स लंबे वक्त से कर रहे थे और आखिरकार भारत में भी इसे रोलआउट किया जा रहा है। यूजर्स चाहें तो किसी ऑडियो नोट को सुनने के बजाय पढ़ सकेंगे। हालांकि, अभी हिन्दी भाषा का सपोर्ट इसमें नहीं मिल रहा है। यह फीचर जिन भाषाओं में ट्रांस्क्रिप्शन का विकल्प दे रहा है, उनकी लिस्ट में अंग्रेजी, स्पेनिश, पुर्तगाली और रशियन वगैरह शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:80 लाख WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका, बैन कर दिया गया अकाउंट; ये है वजह

ऐसे काम करेगा नया ट्रांस्क्रिप्शन फीचर

अगर आप कहीं शोर-शराबे में हैं या फिर ऐसी जगह हैं, जहां वॉइस मेसेज प्ले नहीं कर सकते तो नया फीचर काम आएगा। यूजर्स को सिंगल टैप करते ही मेसेज में कही गई बात टेक्स्ट की तरह दिखाई जाएगी और वे उसे पढ़ सकेंगे। वॉट्सऐप का कहना है कि यह कन्वर्सेशन करने का बेहतर तरीका उपलब्ध करवाएगा।

दावा है कि ट्रांस्क्रिप्शन की यह पूरी प्रक्रिया ऑन-डिवाइस होगी और वॉट्सऐप को इस ऑडियो या टेक्स्ट का ऐक्सेस नहीं मिलेगा। यानी इस फीचर के साथ प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखा जाएगा।

ये स्टेप्स फॉलो करते हुए कर पाएंगे यूज

नया फीचर बाय-डिफॉल्ट डिसेबल है और आपको इसे सेटिंग्स में जाकर इनेबल करना होगा। आपको नीचे बताए गए स्टेप्स फॉलो करने होंगे।

- सबसे पहले WhatsApp सेटिंग्स ओपेन करें।

- इसके बाद 'Chats' पर टैप करें।

- अब आपको स्क्रॉल डाउन करने के बाद 'Voice Message Transcripts' पर टैप करना होगा और इसे इनेबल करना है।

- इसके बाद आपको 'Chose Language' ऑप्शन से अपनी भाषा का चुनाव करना होगा।

- यहां 'Set up now' या 'Wait for WiFi' में से चुनना होगा। आप जब चाहें ट्रांस्क्रिप्शन की भाषा में बदलाव कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:WhatsApp में अब AI से अलग से होंगी बातें, ऐप में जल्द मिलने वाला है एक नया टैब

एक बार नया ऑप्शन इनेबल करने के बाद आपको वॉइस मेसेज पर लॉन्ग-टैप करना होगा। इसके बाद More options में जाकर Transcribe पर टैप करना होगा और टेक्स्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।