वडोदरा में सनकी ड्राइवर का आतंक, स्कूटी सवार महिला को कुचला; चिल्लाया Another Round, निकिता, Video
Vadodara Car Accident: गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। 23 साल के लॉ स्टूडेंट द्वारा कथित तौर पर चलाई जा रही कार से एक महिला की निर्मम हत्या ने बड़े पैमाने पर लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है।

Vadodara Car Accident: गुजरात के वडोदरा में तेज रफ्तार कार ने कई लोगों को रौंद दिया। 23 साल के लॉ स्टूडेंट द्वारा कथित तौर पर चलाई जा रही कार से एक महिला की निर्मम हत्या ने बड़े पैमाने पर लोगों में आक्रोश पैदा कर दिया है। करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास रात करीब 12.30 बजे हुई इस घटना के बाद आरोपी रक्षित चौरसिया की वहां मौजूद लोगों ने पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया। अब सीसीटीवी वीडियो सामने आए हैं, जिसमें यह भयानक दुर्घटना कैद हुई है।
एक वायरल वीडियो में, जिसकी हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता उसमें दिख रहा है कि एक तेज रफ्तार कार दो स्कूटरों को टक्कर मारती हुई, उसमें सवार लोगों को नीचे गिरा देती है। फिर उन्हें घसीटते हुए ले जाते रुकती हुई दिखाई देती है। एक अन्य वीडियो में, चौरसिया का दोस्त मीत चौहान, जो कार का मालिक है और दुर्घटना के समय को-ड्राइवर की सीट पर बैठा था, कार से बाहर निकलकर और अपने दोस्त को घटना का दोषी ठहराते हुए दिखाई देता है।
निकिता कहकर चिल्लाता है
वीडियो में चौरसिया चिल्लाते हुए सुनाई दे रहा है, ' Another Round, Another Round (एक और राउंड?)' दुर्घटना के बाद उसे 'निकिता' कहकर चिल्लाते हुए भी सुना जा सकता है। वीडियो में चौरसिया को राहगीरों द्वारा पीटे जाते हुए दिखाया गया है, जिन्होंने बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया। डिप्टी पुलिस कमिश्नर (डीसीपी) पन्ना मोमाया ने पीटीआई को बताया कि चौरसिया के दोस्त चौहान को पकड़ने की कोशिश जारी हैं।
वाराणसी का रहने वाला है आरोपी
पुलिस के अनुसार, मृतक महिला की पहचान हेमाली पटेल के रूप में हुई है, जो दुर्घटना के समय अपनी स्कूटी चला रही थी। डीसीपी पन्ना मोमाया ने पीटीआई को बताया, 'यह दुर्घटना रात करीब 12.30 बजे करेलीबाग इलाके में मुक्तानंद चौराहे के पास हुई, जिसके बाद चालक रक्षित चौरसिया को गिरफ्तार कर लिया गया।' मोमाया ने कहा कि उत्तर प्रदेश के वाराणसी का रहने वाला चौरसिया लॉ का छात्र है और गुजरात में पीजी में रहता है। उन्होंने कहा, 'शुरुआती तौर पर, कार की गति बहुत तेज थी। यह नशे में गाड़ी चलाने का मामला भी हो सकता है। हम यह पता लगाने के लिए उसका मेडिकल टेस्ट कराएंगे कि वह शराब के नशे में था या नहीं।' मोमाया ने कहा कि चौरसिया के पास ड्राइविंग लाइसेंस है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।