haryana cm nayab singh saini said that film city will be built in pinjore and gurugram गुरुग्राम और पिंजौर में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम नायब सिंह सैनी का ऐलान, Haryana Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहरियाणा न्यूज़haryana cm nayab singh saini said that film city will be built in pinjore and gurugram

गुरुग्राम और पिंजौर में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम नायब सिंह सैनी का ऐलान

हरियाणा के पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाई जाएगी। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को यह ऐलान किया।

Krishna Bihari Singh वार्ता, चंडीगढ़Sat, 5 April 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम और पिंजौर में बनेगी फिल्म सिटी, सीएम नायब सिंह सैनी का ऐलान

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने शनिवार को कहा कि पिंजौर और गुरुग्राम में फिल्म सिटी बनाई जाएगी। मुख्यमंत्री महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय में सिने फाउंडेशन, हरियाणा (विश्व संवाद केन्द्र) और महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय फिल्म महोत्सव के समापन समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि दूरदर्शन पर हफ्ते में एक बार हरियाणवी फिल्म का प्रदर्शन करने के संबंध में प्रसार भारती के साथ बातचीत किया जाएगा।

यही नहीं दादा लखमी चंद स्टेट यूनिवर्सिटी ऑफ परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स (सुपवा) को हरियाणा के हर विश्वविद्यालय में फिल्म मेकिंग कोर्स शुरू करने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके अलावा हर स्कूल में थिएटर एजुकेशन शुरू करने के लिए भी सुपवा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में प्रयास करेगा। सीएम नायब सिंह सैनी ने सिंगल स्क्रीन सिनेमा को पुनर्जीवित करने की मांग पर कहा कि हरियाणा सरकार ने क्षेत्रीय सिनेमा को बढ़ावा देने के लिए फिल्म प्रोमोशन बोर्ड बनाया हुआ है।

उन्होंने आगे कहा कि यह बोर्ड कला एवं सांस्कृतिक मामले विभाग के साथ मिलकर इस दिशा में नीति निर्धारण का काम करेगा। फिल्म सब्सिडी के संबंध में सरकार की नीति के अनुसार, आगामी 30 दिनों में लंबित पड़े सभी पांच आवेदनों की सब्सिडी का भुगतान कर दिया जाएगा। साथ ही सब्सिडी के लिए नए आवेदन भी मांगे जाएंगे। सिनेमा केवल मनोरंजन का साधन नहीं बल्कि सामाजिक परिवर्तन और जन जागरण का भी सशक्त माध्यम है। हरियाणवी सिनेमा ने भी अपने सफर में समाज को जागरूक करने, परंपराओं को संजोने और नए विचारों को बढ़ाने का काम किया है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सिनेमा को युवा पीढ़ी को प्रभावित करने वाला सशक्त माध्यम बताते हुए कहा कि हमें सकारात्मक विषयों के साथ सिनेमा को युवाओं तक पहुंचाना चाहिए। इस दिशा में सिनेमा जगत से जुड़ी हस्तियां पहल करें। सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा में फ़िल्म उद्योग के लिए अपार सम्भावनाएं हैं। इसी को मूर्त रूप देने के लिए सरकार ने हरियाणा में फिल्म एवं मनोरंजन नीति लागू की है। इस नीति के तहत फिल्मों की शूटिंग की परमिशन ऑनलाइन दी जाती है।

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि सरकार का मकसद हरियाणा को हॉलीवुड, बॉलीवुड और दुनिया के अन्य फिल्म निर्माताओं के लिए आकर्षण का केंद्र बनाना है। मूल रूप से हरियाणा निवासी और फिल्म अभिनेता राज कुमार राव ने इस अवसर पर कहा कि हरियाणा फिल्म महोत्सव एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए बेहतरीन मंच प्रदान करेगा। युवाओं को इस प्रकार के प्लेटफार्म के माध्यम से अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।