himachal Pradesh chamba accident car drown to gorge 3 killed 3 injured अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 3 की मौत, हिमाचल के चंबा में सड़क हादसा, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal Pradesh chamba accident car drown to gorge 3 killed 3 injured

अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 3 की मौत, हिमाचल के चंबा में सड़क हादसा

  • हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को चंबा-पठानकोट सड़क पर एक वाहन खाई में गिर गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, चंबाSun, 9 March 2025 06:09 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 3 की मौत, हिमाचल के चंबा में सड़क हादसा

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में रविवार को चंबा-पठानकोट सड़क पर एक वाहन खाई में गिर गया। पुलिस ने बताया कि इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने बताया कि जब हादसा हुआ तब छह लोग जम्मू-कश्मीर में पंजीकृत मारुति सुजुकी एस-प्रेसो (जेके 08पी 7325) में यात्रा कर रहे थे।

पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वाहन अनियंत्रित हो गया, सड़क से फिसल गया और खाई में गिर गया। मृतकों की पहचान जम्मू-कश्मीर के कठुआ निवासी विद्या देवी, मनु (14) और महिंदर कुमार (48) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि घायल शंकर (32), पठानू राम और यश (6) का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि मृतकों के परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।