himachal pradesh ke mausam ka hal rainfall due to western disturbance and toofan हिमाचल में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जिलों में हुई बारिश; तूफानी हवा भी चली, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal pradesh ke mausam ka hal rainfall due to western disturbance and toofan

हिमाचल में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जिलों में हुई बारिश; तूफानी हवा भी चली

  • Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, प्रदेश के कई जिलों में बारिश और तूफानी हवाएं चली हैं।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSat, 19 April 2025 11:13 AM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में दिखा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई जिलों में हुई बारिश; तूफानी हवा भी चली

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही मौसम का मिजाज पूरी तरह बदल गया है। बीती रात राज्य के कई जिलों में बारिश हुई और तूफान चला। हालांकि तूफान से किसी तरह के नुकसान की रिपोर्ट नहीं है। ऊंचे पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर भी जारी रहा, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आज और कल के लिए भी अलर्ट जारी किया है और लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

जनजातीय जिला लाहौल स्पीति की लाहौल घाटी में रातभर बारिश और हल्की बर्फबारी का सिलसिला जारी रहा। तेज हवाएं चलने से लोग सहम गए और कई इलाकों में ठंड का प्रकोप फिर से महसूस किया गया। यहां के जिला मुख्यालय केलंग में पारा शून्य के करीब 1 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। रोहतांग दर्रे समेत लाहौल के ऊंचाई वाले इलाकों में ताजा हिमपात हुआ है। शिंकुला दर्रे, बारालाचा, कुंजुम जोत, शिकरवेद, हनुमान टिब्बा, लेडी ऑफ केलांग और नीलकंठ की पहाड़ियों पर बर्फ के फाहे गिरे। हालांकि शिंकुला दर्रे में हल्की बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सामान्य रही।

पर्यटन स्थलों मनाली और कुल्लू में भी मौसम खराब बना हुआ है। मनाली में हल्की बारिश जारी है जबकि कुल्लू में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी शिमला में बादल छाए हैं। चम्बा और मंडी जिलों में बीती रात तेज बारिश और तूफान ने दस्तक दी। किन्नौर में बादल छाए रहे और रात को तेज हवाओं के साथ बारिश दर्ज की गई। मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों में भी मौसम खराब बना हुआ है।

मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और बिजली गिरने के साथ-साथ 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तूफान चलने की चेतावनी देते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही एडवाइजरी भी जारी की गई है, जिसमें लोगों को खुले स्थानों पर जाने से बचने और सुरक्षित स्थानों में रहने की सलाह दी गई है। कल 20 अप्रैल को भी तूफान की आशंका जताई गई है, हालांकि उस दिन येलो अलर्ट जारी किया गया है।

लाहौल-स्पीति जिले में 21 अप्रैल की सुबह तक मध्यम से भारी बर्फबारी की संभावना है। इसके अलावा चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, सोलन, सिरमौर और शिमला जिलों में शनिवार मध्यरात्रि तक अलग-अलग स्थानों पर ओलावृष्टि की चेतावनी दी गई है। चम्बा, कांगड़ा और कुल्लू के उत्तरी हिस्सों में भी आज रात भारी बारिश की संभावना है। वहीं मंडी जिले में अलग-अलग स्थानों पर तेज बारिश हो सकती है।

राज्य के अन्य जिलों की बात करें तो ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और किन्नौर में शनिवार सुबह से रविवार दोपहर तक बिजली गिरने और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफान चलने की आशंका है। इन जिलों में भी प्रशासन को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

इस बीच मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक शनिवार को लाहौल-स्पीति के हंसा में 5 सेंटीमीटर तक बर्फबारी रिकॉर्ड की गई। राजधानी शिमला से सटे कुफरी में 46 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं। तापमान की बात करें तो शिमला में न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री, कुफरी में 12.7, सुंदरनगर में 18.5, ऊना में 16.9, कल्पा में 6.9, केलंग में 1 और सोलन व पालमपुर में 15 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

मौसम विभाग के अनुसार 21 और 22 अप्रैल को भी प्रदेश में मौसम खराब बना रहेगा, हालांकि इन दिनों के लिए कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। 23 अप्रैल से मौसम साफ रहने की संभावना है और इसके बाद तापमान में तेज़ी से बढ़ोतरी होगी। 23 से 25 अप्रैल के बीच मैदानी इलाकों में तापमान बढ़ने के साथ हीट वेव की चेतावनी भी दी गई है।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।