Himachal Pradesh weather, chances of rain, lightning and strong winds from 16th, Yellow alert issued धूप के बाद बारिश-बिजली की दस्तक; हिमाचल में 16 से पलटी मारेगा मौसम; येलो अलर्ट जारी, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Himachal Pradesh weather, chances of rain, lightning and strong winds from 16th, Yellow alert issued

धूप के बाद बारिश-बिजली की दस्तक; हिमाचल में 16 से पलटी मारेगा मौसम; येलो अलर्ट जारी

  • मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण राज्य में 19 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई हिस्सों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाSun, 13 April 2025 12:40 PM
share Share
Follow Us on
धूप के बाद बारिश-बिजली की दस्तक; हिमाचल में 16 से पलटी मारेगा मौसम; येलो अलर्ट जारी

हिमाचल प्रदेश में फिलहाल मौसम साफ बना हुआ है। रविवार को अधिकांश जगह धूप खिली है। लेकिन दो दिन बाद प्रदेश में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार 16 अप्रैल से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा जिसके कारण राज्य में 19 अप्रैल तक मौसम खराब रहने की संभावना है। इस दौरान कई हिस्सों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। खासतौर पर 18 और 19 अप्रैल को प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अंधड़ चलने और गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इन दो दिनों के लिए येलो अलर्ट भी जारी किया है।

फिलहाल रविवार को प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मौसम साफ और खुशनुमा बना हुआ है। शिमला, मनाली और कसौली जैसे हिल स्टेशनों में सुबह से धूप खिली है, जिससे ठंड से कुछ राहत मिली है। जनजातीय क्षेत्रों के ऊंचे इलाकों में हाल ही में हुई बर्फबारी के बाद मौसम के साफ होने से तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने 14 और 15 अप्रैल को भी मौसम शुष्क और साफ रहने का अनुमान जताया है। लेकिन इसके बाद 16 अप्रैल से पूरे प्रदेश में फिर से मौसम बिगड़ने के आसार हैं।

ये भी पढ़ें:हिमाचल की धरती डोली, मंडी में आए भूकंप के झटके; जानिए कितनी रही तीव्रता?

16-19 तक बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है जबकि 18 और 19 अप्रैल को राज्य के अनेक हिस्सों में गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने और बारिश की संभावना जताई गई हैं। कुछ इलाकों में ओलावृष्टि और बिजली गिरने की चेतावनी भी दी गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इस विक्षोभ का असर खासतौर पर मध्यवर्ती और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अधिक देखने को मिल सकता है।

तापमान में हुई गिरावट

बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। न्यूनतम तापमान सामान्य से 2 से 4 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा, वहीं अधिकतम तापमान में 3 से 9 डिग्री सेल्सियस तक की कमी देखी गई। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान लाहौल-स्पीति के केलंग में 0.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जबकि सबसे अधिक अधिकतम तापमान हमीरपुर में 31.6 डिग्री सेल्सियस रहा। शिमला में आज न्यूनतम तापमान 8.6, सोलन में 8.2, मनाली में 6.2, कुफ़री में 6.3, कुकुमसेरी में 0.9, ताबो में 2.2, रिकांगपिओ में 5.8 व नारकंडा में 4.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

ये भी पढ़ें:मंडी में बस पलटने से मची चीख-पुकार, सवार थे 40 लोग

यहां दर्ज हुई बारिश

इस अवधि में कई क्षेत्रों में बारिश भी दर्ज की गई। सबसे अधिक वर्षा पच्छाद में 28 मिमी हुई। इसके अलावा सोलन में 16 मिमी, घागस में 15.8 मिमी, रोहड़ू में 15 मिमी, जाट में 13.6 मिमी, मुरारी देवी में 12.4 मिमी, कसौली में 9.2 मिमी, ऊना और नंगल डैम में 9 मिमी बारिश दर्ज की गई।

कहां हुई ओलावृष्टि

इसके अतिरिक्त कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश और ओलावृष्टि भी हुई है। शिमला, सुंदरनगर, कांगड़ा, जुब्बड़हट्टी, जोगिंदरनगर और भुंतर सहित अन्य स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश दर्ज की गई। सोलन और धर्मशाला में ओले गिरने से फलों, सब्जियों और फसलों को नुकसान पहुंचा है। किसान मौसम की इस अनिश्चितता को लेकर चिंता में हैं।

50 की रफ्तार से चली हवाएं

प्रचंड हवाओं का असर भी प्रदेश के कई हिस्सों में देखा गया। बिलासपुर में सबसे तेज हवाएं 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलीं। इसके अलावा बजौरा में 46.3 किमी प्रति घंटा, रिकांगपिओ, सुंदरनगर और कुफरी में 40.8 किमी प्रति घंटा तथा बरठीं में 37 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं।

रिपोर्ट : यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।