Earthquake of 3.4 magnitude hits Mandi in Himachal हिमाचल की धरती डोली, मंडी में आए भूकंप के झटके; जानिए कितनी रही तीव्रता?, Himachal-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़Earthquake of 3.4 magnitude hits Mandi in Himachal

हिमाचल की धरती डोली, मंडी में आए भूकंप के झटके; जानिए कितनी रही तीव्रता?

  • हिमाचल प्रदेश के मंडी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी। जानिए भूकंप की तीव्रता क्या थी।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, मंडीSun, 13 April 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
हिमाचल की धरती डोली, मंडी में आए भूकंप के झटके; जानिए कितनी रही तीव्रता?

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को सुबह करीब नौ बजे 3.4 तीव्रता का भूकंप आया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के अनुसार भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर थी। इस भूकंप में किसी भी तरह के जान-माल की हानि का नुकसान नहीं हुआ है। हालांकि आज मंडी में एक बस के पलटने की घटना सामने आई है, जिसमें करीब 31 यात्री घायल हुए हैं।

मंडी में आज भूकंप सुबह 9 बजकर 18 मिनट पर आया। भूकंप का सटीक स्थान अक्षांश 31.49 उत्तर, देशांतर 76.94 पूर्व था। भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की बात सामने नहीं आई है। लेकिन, आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश भारत में भूकंप के जोन चार और पांच के अंतर्गत आता है। इसका मतलब है कि यहां भूकंप के आने का जोखिम अधिक रहता है।

ये भी पढ़ें:मंडी में बस पलटने से मची चीख-पुकार, सवार थे 40 लोग

इससे पहले कल शनिवार को जम्मू कश्मीर में दोपहर करीब एक बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र बिन्दु पाकिस्तान था। घाटी के कई हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। हालांकि इसकी तीव्रता अधिक नहीं थी। इसलिए किसी भी तरह के जान-माल की खबर सामने नहीं आई थी।

भूकंप ने शहर को हिलाकर रख दिया, जबकि देश अभी भी 28 मार्च को म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता के भयावह भूकंप से उबर नहीं पाया है। इसमें करीब 3,649 लोगों की जान चली गई थी। रविवार को आया भूकंप 28 मार्च को आए विनाशकारी भूकंप के बाद के सबसे शक्तिशाली झटकों में से एक था और अभी तक किसी के हताहत होने या बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है।

ये भी पढ़ें:धूप के बाद बारिश-बिजली की दस्तक; हिमाचल में 16 से पलटेगा मौसम; येलो अलर्ट जारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।