A Russian drone attack kills 7 in Ukraine ahead of ceasefire talks in Saudi Arabia सऊदी में बातचीत का जमीन पर नहीं दिख रहा कोई असर; रूसी हमलों से हिला यूक्रेन, 7 लोगों की मौत, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़A Russian drone attack kills 7 in Ukraine ahead of ceasefire talks in Saudi Arabia

सऊदी में बातचीत का जमीन पर नहीं दिख रहा कोई असर; रूसी हमलों से हिला यूक्रेन, 7 लोगों की मौत

  • सऊदी अरब में यूक्रेन और अमेरिकी अधिकारियों के बीच होने वाली वार्ता को लेकर बड़ी उम्मीदें जताई जा रही हैं। ट्रंप के राजदूत के मुताबिक इस बातचीत के दौरान आंशिक संघर्षविराम समझौते को मंजूरी मिल सकती है। उन्होंने यह भी कहा है कि पुतिन शांति चाहते हैं।

Jagriti Kumari एपी, कीवMon, 24 March 2025 08:56 AM
share Share
Follow Us on
सऊदी में बातचीत का जमीन पर नहीं दिख रहा कोई असर; रूसी हमलों से हिला यूक्रेन, 7 लोगों की मौत

यूक्रेन और रूस के बीच जारी जंग को लेकर सोमवार को अमेरिकी और यूक्रेनी अधिकारी बातचीत के लिए सऊदी अरब में जुटेंगे। इस बातचीत के दौरान सीजफायर समझौते के तहत कई अहम मुद्दों पर सहमति बनने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच रूस का यूक्रेन पर कहर जारी है। बीते 24 घंटों में रूस ने यूक्रेनी इलाकों पर भीषण हमले किए हैं। इन हमलों में राजधानी कीव सहित कई शहरों को निशाना बनाया गया है। स्थानीय यूक्रेनी अधिकारियों और आपातकालीन सेवाओं के मुताबिक रविवार रात यूक्रेन में हुए ड्रोन हमलों में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई।

यूक्रेनी वायु सेना ने बताया है कि रूस ने रात भर ड्रोन हमले जारी रखे और इस दौरान करीब 147 ड्रोन लॉन्च किए गए। वायु सेना ने बताया कि इस दौरान उन्होंने 97 ड्रोन को निशाने तक पहुंचने से पहले ही तबाह कर दिया। जानकारी के मुताबिक हमलों में खार्किव, सुमी, चेर्निहिव, ओडेसा और डोनेट्स्क जैसे क्षेत्रों को निशाना बनाया गया था। कीव पर हुए ड्रोन हमले में 5 वर्षीय बच्चे सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। वहीं 10 अन्य लोग घायल हो गए।

स्थानीय लोगों का भरोसा डगमगाया

इस बीच यूक्रेन के डोनेट्स्क क्षेत्र पर रूसी हमलों में चार लोगों के मारे जाने की खबर है। इनमें से तीन लोगों की मौत डोब्रोपिल्या के सीमावर्ती शहर पर हुए हमले में हुई है। इस दौरान बड़े पैमाने पर बिल्डिंगें क्षतिग्रस्त हुई हैं और लोगों ने कहा है कि ये रूस के सच्चे इरादों का संकेत हैं। स्थानीय लोगों ने कहा है कि उन्हें रूस द्वारा किसी भी युद्ध विराम समझौते को बनाए रखने पर कोई भरोसा नहीं है। उनके मुताबिक, “रूसियों के साथ किसी भी चीज पर हस्ताक्षर करने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि यह उस कागज की कीमत के लायक भी नहीं होगा जिस पर वह हस्ताक्षर करेंगे।”

ये भी पढ़ें:सीजफायर वार्ता से ऐन पहले यूक्रेन को बड़ी कामयाबी, रूस से छुड़ाया अपना इलाका
ये भी पढ़ें:रूस-यूक्रेन जंग पर विराम की घड़ी और करीब, अमेरिका को इस दिन से सीजफायर की उम्मीद
ये भी पढ़ें:यूक्रेन के वार से रूस का एयरबेस तबाह, सरकार के खिलाफ हुई मस्क की कंपनी; टॉप 5

जेलेंस्की ने जताई है उम्मीद

इससे पहले सोशल मीडिया पर एक बयान में यूक्रेन के राष्ट्रपति वोल्डोमिर जेलेंस्की ने कहा है कि कीव में हुए हमले जैसे हमले यूक्रेन के लिए रोजमर्रा की घटना है। उन्होंने कहा, "इस सप्ताह अकेले हमारे लोगों के खिलाफ 1,580 से ज़्यादा गाइडेड एरियल बम, लगभग 1,100 स्ट्राइक ड्रोन और 15 मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया है।" उन्होंने कहा है कि रूस के साथ बातचीत के लिए नए समाधान की जरूरत है। गौरतलब है कि ये हमले सऊदी अरब में सोमवार को अप्रत्यक्ष अमेरिकी मध्यस्थता वाली वार्ता से ठीक पहले हुए हैं। इस बातचीत के दौरान आंशिक युद्धविराम समझौते पर सहमति बनने की उम्मीद है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।