Donald Trump new order for truck drivers Sikh in the US worried डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों की क्यों उड़ी नींद? टेंशन में आ गए डेढ़ लाख सिख, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump new order for truck drivers Sikh in the US worried

डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों की क्यों उड़ी नींद? टेंशन में आ गए डेढ़ लाख सिख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के 100 दिन पूरे हो चुके हैं। इन 100 दिनों में ट्रंप के कुछ फैसलों को लेकर खूब विवाद भी हुआ। अब ट्रंप ने एक और ऐसे आदेश को मंजूरी दे दी है जिसे लेकर सिख समुदाय के लोग बेहद नाखुश हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on
डोनाल्ड ट्रंप के आदेश से अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों की क्यों उड़ी नींद? टेंशन में आ गए डेढ़ लाख सिख

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में एक ऐसे फैसले को मंजूरी दे दी है जिससे यहां के ट्रक चालक बेहद परेशान लग रहे हैं। दरअसल ट्रंप ने सोमवार को एक कार्यकारी आदेश को मंजूरी दी है जिसके तहत अमेरिकी ट्रक ड्राइवरों के लिए अच्छी अंग्रेजी की जानकारी होने को अनिवार्य कर दिया गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोमवार को तीन आदेशों पर हस्ताक्षर किए हैं जिनमें से एक में यह साफ किया गया है कि ट्रक चालकों को अंग्रेजी में निपुण होना चाहिए।

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा पारित किए गए आदेश में कहा गया है, "पेशेवर ड्राइवरों के लिए अंग्रेजी में दक्ष होना एक अनिवार्य जरूरत होनी चाहिए। उन्हें ट्रैफिक सिग्नल्स को पढ़ने और समझने में सक्षम होना चाहिए।” इसमें यह भी कहा गया है कि चालकों को बॉर्डर पेट्रोलिंग और कार्गो स्टेशन अधिकारियों के साथ संवाद करने में सक्षम होना चाहिए। इस आदेश से अमेरिकी सिख ट्रक ड्राइवर्स बेहद चिंतित हैं।

सिखों के साथ भेदभाव की आशंका

ट्रंप के दस्तखत के बाद अमेरिका में सिखों के लिए काम करने वाले एक समूह ने चिंता जताई है कि इस फैसले से सिख समुदाय के प्रवासी ट्रक ड्राइवरों को कई तरह की दिक्कतों का सामना करने पड़ेगा और इससे उनकी नौकरी पर भी खतरा है। सिख कोलिशन नाम के समूह ने एक बयान जारी कर कहा है कि यह बेहद चिंताजनक फैसला है। समूह के मुताबिक इससे सिखों के साथ भेदभाव की आशंका भी है।

ये भी पढ़ें:इस भारतीय-अमेरिकी नेता ने ट्रंप को हटाने की खाई 'कसम'! महाभियोग का प्रस्ताव पेश
ये भी पढ़ें:काफी मजेदार है, अब मैं अमेरिका और पूरी दुनिया चला रहा... ट्रंप के अनोखे दावे
ये भी पढ़ें:वाइट हाउस में तीखी बहस के बाद पहली बार मिले ट्रंप-जेलेंस्की, कैसी रही यह मुलाकात

1,50,000 से ज्यादा सिख कर्मचारी

बता दें कि द इकोनॉमिस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में इस उद्योग में लगभग 1,50,000 से ज्यादा सिख कर्मचारी हैं। इनमें से 90 प्रतिशत ड्राइवर हैं। सिख कोलिशन ने एक बयान में कहा कि सिख समुदाय ने ड्राइवरों की उच्च मांग को पूरा करने और अमेरिकी अर्थव्यवस्था में ड्राइवरों की कमी के तनाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बयान के मुताबिक, "2016 और 2018 के बीच 30,000 से अधिक सिख ड्राइवर इस उद्योग में शामिल हुए, जिन्होंने 2020 में सप्लाई चेन की दिक्कतों को दूर करने में योगदान दिया। सिख अमेरिकी अर्थव्यवस्था को चलाने में मदद करते हैं।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।