Donald Trump revealed why he could never get rid of his billionaire supporter Elon Musk एलन मस्क से कभी छुटकारा नहीं पा सकता... डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति कारोबारी के लिए ऐसा क्यों कहा, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump revealed why he could never get rid of his billionaire supporter Elon Musk

एलन मस्क से कभी छुटकारा नहीं पा सकता... डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति कारोबारी के लिए ऐसा क्यों कहा

  • डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वे अरबपति कारोबारी एलन मस्क से कभी छुटकारा नहीं पा सकते। फैमिली फोटो में भी मस्क को ट्रंप के साथ देखा गया था, चौंकाने वाली बात यह है उस वक्त मेलानिया ट्रंप मौजूद नहीं थी।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानThu, 14 Nov 2024 03:39 PM
share Share
Follow Us on
एलन मस्क से कभी छुटकारा नहीं पा सकता... डोनाल्ड ट्रंप ने अरबपति कारोबारी के लिए ऐसा क्यों कहा

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और अरबपति कारोबारी एलन मस्क की दोस्ती दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रही है। ट्रंप कई बार मस्क की तारीफों के पुल बांध चुके हैं और जीत के पीछे उनका योगदान भी बताते रहे हैं। इस बीच ट्रंप ने खुलासा किया कि वे एलन मस्क से न चाहते हुए भी कभी छुटकारा नहीं पा सकते। फैमिली फोटो में भी मस्क, ट्रंप और उनके बच्चों के साथ नजर आए थे। तब मेलानिया ट्रंप गायब थीं।

फ्लोरिडा के मार-ए-लागो स्थित ट्रंप के घर में जीत के जश्न के दौरान ली गई तस्वीर में भावी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप गायब थी। ट्रंप और उनके बच्चों के साथ मस्क वहां मौजूद थे। कई लोगों ने अनुमान जताया है कि मस्क ने मेलानिया की जगह ले ली है। बताया जा रहा है कि मेलानिया के ट्रंप से रिश्ते अच्छे नहीं चल रहे हैं और संभावना है कि वाइट हाउस में मेलानिया न रहे।

स्पेसएक्स के मालिक मस्क भी ट्रंप के उन सहयोगियों में से एक थे, जिन्हें बुधवार की सुबह नव-निर्वाचित राष्ट्रपति के विमान से उतरते हुए देखा गया। एक असामान्य कदम के तहत, ट्रंप के साथ अरबपति एलन मस्क भी इस यात्रा पर थे। वह प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सदस्यों के साथ ट्रंप की बैठक में शामिल हुए। ट्रंप ने मंगलवार को एलन मस्क को‘डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी’ (सरकारी दक्षता विभाग) का काम सौंपा है।

ट्रम्प ने मज़ाक में कहा- मस्क से छुटकारा नहीं पा सकता

बुधवार को ट्रंप हाउस रिपब्लिकन कॉन्फ्रेंस में भाग लेने और उसे संबोधित करने के लिए मस्क के साथ वाशिंगटन पहुंचे थे। दुनिया के सबसे अमीर शख्स मस्क कैपिटल हिल इवेंट में पहली पंक्ति में बैठे थे। ट्रंप ने तब मजाक में कहा था कि मैं मस्क से कभी छुटकारा नहीं पा सकता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।