Earth shook in Pakistan strong tremors felt in Punjab province what was the intensity पाकिस्तान में हिली धरती, पंजाब प्रांत में महसूस हुए तेज झटके; कितनी थी तीव्रता, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Earth shook in Pakistan strong tremors felt in Punjab province what was the intensity

पाकिस्तान में हिली धरती, पंजाब प्रांत में महसूस हुए तेज झटके; कितनी थी तीव्रता

मंगलवार शाम फैसलाबाद डिविजन में महसूस किए गए भूकंप के झटकों ने एक बार फिर पाकिस्तान की जमीन को हिला दिया। हालांकि, किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं आई है।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानTue, 27 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान में हिली धरती, पंजाब प्रांत में महसूस हुए तेज झटके; कितनी थी तीव्रता

पड़ोसी देश पाकिस्तान में एक बार फिर धरती हिली है। पाकिस्तान के पंजाब सूबे में मंगलवार शाम 7:30 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। नैशनल सेंटर ऑफ सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक, फैसलाबाद डिविजन के झंग तहसील के करीब रिक्टर पैमाने पर 4.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया। इसका केंद्र 111 किलोमीटर की गहराई में था और लोकेशन 31.31 डिग्री उत्तरी अक्षांश और 72.52 डिग्री पूर्वी देशांतर पर स्थित था।

हालांकि, राहत की बात ये है कि इस भूकंप से किसी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले एक महीने के भीतर ये पाकिस्तान में तीसरा भूकंप था, जिससे लोगों के बीच डर का माहौल बना हुआ है। इससे पहले 12 मई को बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा में 4.9 तीव्रता का भूकंप महसूस किया गया था। नेशनल सीस्मिक मॉनिटरिंग सेंटर (NSMC) के मुताबिक, उस भूकंप के झटके क्वेटा और आसपास के इलाकों में महसूस किए गए थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।