How Canadian Super Scoopers extinguishing California fires with 1600 Gallons Water At 350 Km per hour speed 1600 गैलन पानी, 350KM रफ्तार; कनाडा का सुपर स्कूपर्स कैसे बुझा रहा US में भड़की आग- VIDEO, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़How Canadian Super Scoopers extinguishing California fires with 1600 Gallons Water At 350 Km per hour speed

1600 गैलन पानी, 350KM रफ्तार; कनाडा का सुपर स्कूपर्स कैसे बुझा रहा US में भड़की आग- VIDEO

सुपर स्कूपर्स एक ऐसा विमान है, जिसे जंगल की आग बुझाने के लिए डिजायन किया गया है। यह जल और थल दोनों पर चल सकता है और वहां से उड़ान भर सकता है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, लॉस एंजिल्सMon, 13 Jan 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
1600 गैलन पानी, 350KM रफ्तार; कनाडा का सुपर स्कूपर्स कैसे बुझा रहा US में भड़की आग- VIDEO

अमेरिका के पश्चिम तटीय राज्य कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स क्षेत्र में भड़की जंगली आग ने बड़े पैमाने पर तबाही मचा रखी है। इस आगजनी में अब तक 24 लोगों की जान जा चुकी है और कई घायल हुए हैं, जबकि अरबों की संपत्ति खाक हो चुकी है। मौसम विज्ञानियों ने इस सप्ताह हवाओं के और तेज रहने का पूर्वानुमान जताया है। इसके मद्देनजर अग्निशमन दल ने आग बुझाने की कवायद तेज कर दी है। अग्निशमन दल ने अब कनाडाई CL-415 विमान यानी सुपर स्कूपर्स की सेवा लेने का फैसला किया है।

सुपर स्कूपर्स एक ऐसा विमान है, जिसे जंगल की आग बुझाने के लिए डिजायन किया गया है। यह जल और थल दोनों पर चल सकता है और वहां से उड़ान भर सकता है। इस विमान की खासियत यह है कि समंदर के ऊपर चलकर यह बहुत ही तेजी से 1600 गैलन तक मात्रा में पानी भर सकता है और उसे पल भर में फोम में मिला सकता है और 350 किलोमीटर की रफ्तार से उड़कर आग पर पानी की बौछार कर उसे बुझा सकता है।

वॉशिंगटन पोस्ट की एक खबर के मुताबिक, सुपर स्कूपर्स हेलीकॉप्टर और एयर टैंकरों की तुलना में जंगल की आग बुझान में अधिक प्रभावशाली हैं। समंदर के ऊपर भी यह 160 किलोमीटर की रफ्तार से उड़ सकता है और उस दौरान पानी भर सकता है।

कैसे काम करता है सुपर स्कूपर्स?

सुपर स्कूपर्स के पंखों की लंबाई 65 फीट और उसका फैलाव 93 फीट है। इसमें एक सिस्टम है जिसके जरिए पानी को फोम कंसंट्रेट के साथ मिलाया जा सकता है ताकि उसका छिड़काव कर बहुत प्रभावी ढंग से आग पर काबू पाया जा सके। जब इस विमान को अपने टैंक में पानी भरने की जरूरत होती है, तो पायलट उसे किसी भी वाटर बॉडी यानी झील या समंदर की सतह पर विमान उड़ाता है। इस दौरान बहुत तेजी से विमान पानी को अपने टैंक में भर लेता है। इसे 1600 गैलन पानी भरने में सिर्फ 12 सेकंड लगते हैं।

समंदर या झील जैसे बड़े जल स्रोत की कमी होने की स्थिति में सुपर स्कूपर पानी का टैंक होज का उपयोग करके भरा सकता है। एक बार पानी भर जाने के बाद, विमान 350 किमी प्रति घंटे की गति से प्रभावित क्षेत्र में उड़ सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि पायलट एक बार में पूरा पानी आग पर बरसा सकता है। या फिर बारी-बारी से विमान के चार दरवाजों का उपयोग कर सकता है।

रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉस एंजिल्स में काउंटी फायर डिपार्टमेंट ने क्यूबेक सरकार से 30 साल की लीज पर दो सुपर स्कूपर्स उधार लिए हैं। इनमें से फिलहाल एक ही चालू है, क्योंकि एक विमान फायरफाइट ऑपरेशन के दौरान एक अवैध ड्रोन से टकरा गया था। रिपोर्ट के अनुसार, क्यूबेक सरकार के सहयोग से सुपर स्कूपर्स प्रदान करने वाली कनाडाई गैर-लाभकारी संस्था SOPFEU ने कहा है कि वह लॉस एंजिल्स को दो अतिरिक्त CL-415 प्रदान करेगी।

ये भी पढ़ें:लॉस एंजिल्स की आग बुझाने के लिए बरसाया जा रहा पिंक लिक्विड, कैसे करता है काम
ये भी पढ़ें:आग में जलकर खाक हुआ 10 हजार करोड़ का बंगला, तस्वीरों में देखें कैसे बना राख
ये भी पढ़ें:लॉस एंजिलिस के जंगलों में आग से भीषण तबाही; 24 लोगों की मौत, 12 हजार इमारतें खाक

इस बीच, अधिकारियों ने बताया है कि आग की वजह से कम से कम 16 लोग लापता हैं और यह संख्या बढ़ सकती है। अमेरिकी राष्ट्रीय मौसम सेवा ने बुधवार तक भीषण आग की स्थिति के लिए उच्च श्रेणी की चेतावनी जारी की है। राष्ट्रीय मौसम सेवा ने क्षेत्र में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान जताया है और पर्वतीय क्षेत्रों में हवा की गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है।

मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने कहा कि मंगलवार को आग के और प्रचंड होने की आशंका रहेगी। लॉस एंजिलिस काउंटी के अग्निशमन प्रमुख एंथनी सी मारोन ने कहा कि आग बुझाने की कवायद में तेजी लाने के लिए पानी के 70 अतिरिक्त ट्रक पहुंचे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।