most expensive bugalow destroyed in los angeles fire see photos आग में जलकर खाक हुआ 10 हजार करोड़ का बंगला, तस्वीरों में देखें हाल; 4 करोड़ तो किराया ही था, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़most expensive bugalow destroyed in los angeles fire see photos

आग में जलकर खाक हुआ 10 हजार करोड़ का बंगला, तस्वीरों में देखें हाल; 4 करोड़ तो किराया ही था

  • टेक कंपनी ल्यूमिनर टेक्नोलॉजी के सीईओ ऑस्टिन रसेल का घर भी इस आग में स्वाहा होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस घर की शानो शौकत की तस्वीरें और अब स्वाहा हुए परिसर के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऑस्टिन रसेल के 18 बेडरूम वाले इस बंगले की कीमत 10 हजार 770 करोड़ रुपये बताई जाती है।

Surya Prakash लाइव हिन्दुस्तान, लॉस एंजिलिसMon, 13 Jan 2025 11:12 AM
share Share
Follow Us on
आग में जलकर खाक हुआ 10 हजार करोड़ का बंगला, तस्वीरों में देखें हाल; 4 करोड़ तो किराया ही था

अमेरिका के लॉस एंजिलिस में लगी भीषण आग से अब तक 12 लाख करोड़ रुपये के नुकसान की खबर है। इस आग में किसी का पूरा घर जल गया तो कहीं लाइन में खड़ीं हजारों कारें एक साथ आग के हवाले हो गईं। अमेरिका में इस आग को राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आपदा घोषित कर दिया है। यह भीषण आग हॉलीवुड के आसपास के इलाके में लगी है, जहां अमेरिका क्या दुनिया के शीर्ष अमीरों में से एक लोग रहते हैं। यही कारण है कि आग से नुकसान का आंकड़ा भी बहुत ज्यादा है। इस बीच टेक कंपनी ल्यूमिनर टेक्नोलॉजी के सीईओ ऑस्टिन रसेल का घर भी इस आग में स्वाहा होने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हैं। इस घर की शानो शौकत की तस्वीरें और अब स्वाहा हुए परिसर के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।

ऑस्टिन रसेल के 18 बेडरूम वाले इस बंगले की कीमत 125 मिलियन डॉलर यानी 10 हजार 770 करोड़ रुपये बताई जाती है। अब यह बंगला राख के ढेर में तब्दील हो गया है। कभी इस बंगले में शानदार गार्डन थे और बेहद सुंदर ड्राइंग रूम थे। अब यहां का पूरा फर्नीचर राख का ढेर है। यहां तक कि भीषण आग के चलते इमारत का ज्यादातर हिस्सा भरभराकर ढह गया। इस बंगले की भव्यता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि इसका किराया फिलहाल 4 करोड़ रुपये प्रति माह से अधिक था। 2023 में इस बंगले की चर्चा खूब हुई थी, जब 3.74 करोड़ रुपये प्रति माह किराये की बात सामने आई थी। इस बंगले का किचन भी दुनिया भर में चर्चित हुआ था, जिसका डिजाइन बेहद शानदार था।

बस ढांचा दिख रहा

इसके अलावा बंगले के अंदर ही एक थिएटर भी है। वहीं एक वातानुकूलित तहखाना भी यहां पर है। इस बंगले का मास्टर बेडरूम और दो पैनिक रूम पूरी तरह तबाह हो गए हैं। यही नहीं रूफटॉप डेक, स्पा और कार गैलरी आदि अब जलकर राख हो चुके हैं। यही नहीं लॉस एंजिलिस की इस आग को लेकर अमेरिका में राजनीति भी तेज हो गई है। फायर डिपार्टमेंट की चीफ क्रिस्टिन क्राउली ने कहा कि सिटी के नेताओं ने हमारे विभाग के बजट में ही कटौती कर दी। यही कारण है कि इतनी भीषण आग से निपटने के लिए हमारे पास उपकरणों तक की कमी रही। उन्होंने कहा कि हमारे विभाग के कर्मचारियों को वह चीजें भी नहीं मिल पा रही हैं, जो फायर ब्रिगेड में नौकरी के लिए जरूरी है।

दुनिया के सबसे खूबसूरत घरों में से एक

वहीं शहर के मेयर केरन बास का कहना है कि बजट में यह कटौती कठिन आर्थिक हालात के दौर में की गई। इसकी वजह कुछ और नहीं थी। कहा जा रहा है कि शहर के प्रशासन ने फायर डिपार्टमेंट के बजट में 17 मिलियन डॉलर की कटौती की थी और इसका असर रहा कि भीषण आग से निपटने के लिए विभाग के पास जरूरी सेवाओं की भी कमी दिखाई दी।

बंगले का फ्रंट लुक

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।