israel killed another 25 people in gaza amid ceasefire proposal युद्धविराम प्रस्ताव के बीच गाजा में इजरायल बिछा रहा लाशें, अब 25 बेकसूरों का कत्ल, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़israel killed another 25 people in gaza amid ceasefire proposal

युद्धविराम प्रस्ताव के बीच गाजा में इजरायल बिछा रहा लाशें, अब 25 बेकसूरों का कत्ल

  • युद्धविराम प्रस्ताव के बीच गाजा में इजरायल का कहर नहीं थम रहा। उसने नए अटैक में 25 और बेकसूर और मासूमों की लाशें बिछा दीं। इजरायल का कहना है कि उसके हमले नहीं रुकेंगे।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानMon, 24 March 2025 06:14 PM
share Share
Follow Us on
युद्धविराम प्रस्ताव के बीच गाजा में इजरायल बिछा रहा लाशें, अब 25 बेकसूरों का कत्ल

इजरायल और हमास के बीच भीषण संघर्ष में स्थिति और भी तनावपूर्ण होती जा रही है। इजरायली हवाई हमलों में गाजा पट्टी में कम से कम 25 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। एक सप्ताह पहले इजरायल ने हमास के साथ अपनी संघर्षविराम को समाप्त कर दिया था, जिसके बाद से हवाई हमले और बढ़ गए हैं। इस बीच, मिस्र ने संघर्षविराम को फिर से शुरू करने के लिए एक नया प्रस्ताव पेश किया है, जिसके तहत हमास पांच जीवित बंधकों को छोड़ने के बदले इजरायल से मानवीय सहायता और युद्धविराम की मांग करेगा। हालांकि, इजरायल ने अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखने की बात कही है और कहा है कि यह तब तक नहीं रुकेगा जब तक हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता और गाजा में अपनी पकड़ छोड़ नहीं देता।

सोमवार को इजरायली हमले के बाद गाजा सिटी के अल-अहली अस्पताल में 11 शव आए, जिनमें तीन महिलाएं और चार बच्चे थे। इसके अलावा, खान यूनिस के नासिर अस्पताल में भी कई शव पहुंचे। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, अब तक इस संघर्ष में 50000 से अधिक फलस्तीनी नागरिक अपनी जान गवा चुके हैं, जिनमें से आधे महिलाएं और बच्चे हैं।

मिस्र का संघर्षविराम प्रस्ताव

मिस्र ने दोनों पक्षों के बीच फिर से संघर्षविराम बहाल करने के लिए एक नया प्रस्ताव पेश किया है। इसके तहत, हमास पांच जीवित बंधकों को छोड़ने के बदले इजरायल से गाजा में मानवीय सहायता भेजने की और एक सप्ताह लंबा युद्ध विराम लागू करने की मांग कर रहा है। इस प्रस्ताव को हमास ने सकारात्मक रूप से स्वीकार करने की बात की है, लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी साझा नहीं की गई है। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि वे इस प्रस्ताव पर विचार करेंगे, लेकिन उनका मुख्य उद्देश्य हमास के कब्जे से गाजा मुक्त करना और सभी बंधकों को रिहा कराना है।

इजरायल में हमला

उत्तर इजरायल में एक हमलावर ने वाहन से एक बस स्टॉप पर खड़े लोगों को टक्कर मारी और फिर गोलीबारी की, जिसमें एक 70 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में हमलावर को मार डाला। यह हमला हमास द्वारा इजरायल पर किए गए हमलों की बढ़ती संख्या का हिस्सा है। इजरायल की पुलिस इसे आतंकवादी हमला मान रही है, और यह इजरायल में फिलिस्तीनी हमलों की बढ़ती संख्या का संकेत है, जो अक्टूबर 7, 2023 को हुए हमास के हमले के बाद से बढ़ी है।

ये भी पढ़ें:अब तक 50 हजार; इजरायली हमलों में गाजा में फिर 51 मरे, हमास का टॉप कमांडर भी ढेर

राफा में इजरायली घेराबंदी, हजारों लोग फंसे

गाजा में इजरायली हमलों का प्रभाव और भी गंभीर हो गया है, खासकर दक्षिणी गाजा के रफ़ाह शहर में, जहां हजारों लोग इजरायली सेनाओं द्वारा घेर लिए गए हैं। स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक, हजारों लोग घेराबंदी के कारण फंसे हुए हैं, और आपातकालीन सेवा कर्मी भी अब फंसे हुए हैं। इजरायल के रक्षा मंत्री का कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य नागरिकों को नुकसान से बचाना है, लेकिन वह तब तक अपनी सैन्य कार्रवाई जारी रखेंगे जब तक हमास सभी बंधकों को रिहा नहीं करता और गाजा में अपनी पकड़ नहीं छोड़ता।

गाजा अस्पतालों में बुरे हाल

अमेरिकी सर्जन, जो गाजा में एक अस्पताल में काम कर रहे हैं, ने बताया कि ज्यादातर घायल मरीज पहले से इजरायली हमलों में घायल हो चुके थे और अब दूसरी बार हमले में घायल हुए हैं। एक अमेरिकी डॉक्टर ने कहा कि वह खुद अस्पताल के आईसीयू में थे, जब रविवार को एक हवाई हमले ने सर्जिकल वार्ड को निशाना बनाया। अधिकांश घायलों की स्थिति गंभीर है, और अस्पताल में पहले से इलाज कर रहे कई लोग अब फिर से गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

मानवाधिकार संकट गहराया

इस संघर्ष में दोनों पक्षों के बयानों से यह स्पष्ट होता है कि इजरायल और हमास के बीच युद्ध अब एक मानवीय संकट का रूप ले चुका है, जिसमें हजारों लोग मारे गए हैं और लाखों लोग अब भी संघर्ष के बीच फंसे हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।