Israel pm Benjamin Netanyahu meeting with donald trump amid women and children genocide in gaza गाजा में नरसंहार के बीच अमेरिका में नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रंप से कौन सी डील करने पहुंचे?, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Israel pm Benjamin Netanyahu meeting with donald trump amid women and children genocide in gaza

गाजा में नरसंहार के बीच अमेरिका में नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रंप से कौन सी डील करने पहुंचे?

  • गाजा में भीषण रक्तपात के बीच ट्रंप और नेतन्याहू के बीच वाइट हाऊस में अहम मुलाकात होने वाली है। मुलाकात की प्रमुख वजहें एक नहीं तीन बताई जा रही हैं। जिसमें टैरिफ और गाजा के अलावा ईरान संग मुद्दे भी हैं।

Gaurav Kala एजेंसियाMon, 7 April 2025 08:41 AM
share Share
Follow Us on
गाजा में नरसंहार के बीच अमेरिका में नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रंप से कौन सी डील करने पहुंचे?

18 मार्च को युद्धविराम हटने के बाद से इजरायली सेना का गाजा पर कहर जारी है। इजरायल ने गाजा की धरती बेकसूर महिलाओं और बच्चों के खून से लाल कर रहा है। रविवार को हुए ताज़ा हवाई हमलों में कम से कम 32 फिलीस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। ख़ान यूनुस में एक टेंट और घर को निशाना बनाकर किए गए हमलों में एक ही परिवार के 15 लोगों की जान चली गई। गाजा पर भीषण रक्तपात के बीच नेतन्याहू आज डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने वाले हैं।

यह मुलाकात ऐसे समय में हो रही है जब ट्रंप अपनी इच्छा जता चुके हैं कि गाजा को बिना फिलिस्तीनियों के ही समृद्ध किया जा सकता है। उधर, नेतन्याहू ने ट्रंप के इस सपने को पूरा करने के लिए अपने यहां स्पेशल कैबिनेट का गठन किया है, जिसका काम सिर्फ गाजा पर फोकस करना होगा। जानकार मान रहे हैं कि नेतन्याहू अमेरिकी सरकार द्वारा लगाए गए भारी-भरकम टैरिफ पर राहत पाने के लिए गाजा का सहारा ले सकते हैं।

यह मुलाकात गाज़ा में युद्धविराम, अमेरिका द्वारा इज़रायल पर लगाए गए टैरिफ और ईरान से बढ़ते तनाव के संदर्भ में बेहद अहम मानी जा रही है।

टैरिफ पर राहत चाह रहे नेतन्याहू

ट्रंप द्वारा हाल ही में घोषित किए गए व्यापक आयात शुल्कों के तहत इज़रायल से आने वाले सामानों पर भी 17 प्रतिशत का भारी टैक्स लगाया गया है। नेतन्याहू इस टैक्स से राहत पाने की कोशिश में हैं। वॉशिंगटन रवाना होने से पहले हंगरी में नेतन्याहू ने कहा, “मैं राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने वाला पहला विदेशी नेता हूं। यह मुलाकात अमेरिका-इज़रायल के खास रिश्तों का प्रतीक है।”

ये भी पढ़ें:हर दिन 100 मासूमों के खून से लाल हो रहा गाजा, इजरायली नरसंहार पर UN की रिपोर्ट
ये भी पढ़ें:गाजा में UN कर्मियों को खौफनाक मौत, शवों से दरिंदगी; इजरायल की घिनौनी हरकत-VIDEO
ये भी पढ़ें:दोस्त हों या दुश्मन, ट्रंप के टैरिफ के आगे सब बेबस;चीन समेत 50 देश चाह रहे मिलना

गाजा में भीषण रक्तपात

गाज़ा से रविवार को इज़रायल की ओर करीब 10 रॉकेट दागे गए, जिनमें से पांच को इंटरसेप्ट कर लिया गया। जवाबी कार्रवाई में इज़रायली सेना ने रॉकेट लॉन्चर को निशाना बनाया। नेतन्याहू की ट्रंप से यह मुलाकात ऐसे समय पर हो रही है जब गाज़ा की जमीन बेगुनाहों के खून से लाल हो चुकी है और अंतरराष्ट्रीय दबाव लगातार बढ़ रहा है।

राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि नेतन्याहू अमेरिका से टैरिफ में छूट पाने की कोशिश करेंगे, जिससे उनके देश की अर्थव्यवस्था को राहत मिल सके और अमेरिकी कांग्रेस के रिपब्लिकन वर्ग को भी संतुष्ट किया जा सके। इस बीच, गाज़ा में हालात दिन-ब-दिन और बिगड़ते जा रहे हैं। खाद्य सामग्री, ईंधन और ज़रूरी सामानों की आपूर्ति एक महीने से रुकी हुई है, और आम जनता भीषण मानवीय संकट से जूझ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।