UN personnel shot dead in Gaza israel army accept their mistake video footage गाजा में UN कर्मियों को गोलियों से भूना, शवों संग दरिंदगी भी; इजरायल की घिनौनी करतूत का VIDEO, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़UN personnel shot dead in Gaza israel army accept their mistake video footage

गाजा में UN कर्मियों को गोलियों से भूना, शवों संग दरिंदगी भी; इजरायल की घिनौनी करतूत का VIDEO

  • शुरू में इजरायली सेना ने कहा था कि उसने आतंकियों पर जवाबी हमला किया, लेकिन अब अपनी गलती स्वीकार कर ली है। इस हमले का खौफनाक मंजर सामने आया है। इजरायली हमले में यूएन कर्मियों समेत कई 15 निहत्थों की जान चली गई।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 6 April 2025 08:19 AM
share Share
Follow Us on
गाजा में UN कर्मियों को गोलियों से भूना, शवों संग दरिंदगी भी; इजरायल की घिनौनी करतूत का VIDEO

गाजा के राफा क्षेत्र में 23 मार्च को हुआ एक दिल दहला देने वाला हमला अब अंतरराष्ट्रीय बहस का विषय बन गया है। इसमें इजरायली सेना की फायरिंग से 15 मेडिकल व आपातकालीन कर्मियों की मौत हो गई थी। इतना ही नहीं बाद में इनके शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेत में दफन मिले। शवों की इस दशा पर यूएन समेत दुनियाभर के देशों ने गंभीर चिंता जताई थी। शुरू में IDF ने घटना को आतंकियों पर जवाबी कार्रवाई कहा था, लेकिन अब सेना ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है। उसने माना कि उसकी सेना ने निहत्थे लोगों को गोलियों से भून डाला। इस हमले में मारे गए लोग फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट, संयुक्त राष्ट्र और गाजा सिविल डिफेंस से जुड़े थे। इस घटना का अब वीडियो भी सामने आया है।

घटना का वीडियो एक मृत पैरामेडिक के फोन में मिला। यह वीडियो इजरायली सेना के शुरुआती दावों को खारिज करता है और दिखाता है कि वाहन हेडलाइट और पहचान चिह्नों के साथ स्पष्ट रूप से चिन्हित थे। सेना ने बाद में बयान बदला और यह भी स्वीकार किया कि मारे गए सभी कर्मी निहत्थे थे, हालांकि कुछ के हमास से जुड़े होने का दावा अब भी किया जा रहा है, लेकिन इजरायल के पास इसका कोई सबूत नहीं है।

प्रार्थना और फिर गोलियों की बौछार

वीडियो रिफ़ात रदवान नामक एक पैरामेडिक ने रिकॉर्ड किया था, जो बाद में इस हमले में मारे गए। वीडियो में रदवान अपनी आख़िरी प्रार्थनाएं करते सुने जा सकते हैं, इसके बाद गोलीबारी शुरू हो जाती है और फिर इज़रायली सैनिकों की आवाजें आती हैं। यह वीडियो एक सप्ताह बाद घटनास्थल पर मिले उनके मोबाइल फोन से मिला।

ये भी पढ़ें:गाजा में इजरायली सेना का कहर, स्कूल भी नहीं छोड़ा; 100 से ज्यादा लोग मारे
ये भी पढ़ें:गाजा में और अंदर घुसेगी इजरायली सेना, उधर अल-अक्सा पहुंचे नेतन्याहू के मंत्री

शवों को रेत में दफनाया गया

IDF के अनुसार, हमले के बाद शवों को जानवरों से बचाने के लिए रेत में दफना दिया गया और गाड़ियां हटाई गईं ताकि सड़क साफ हो सके। शवों को अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों द्वारा एक सप्ताह बाद खोजा गया, जब क्षेत्र में सुरक्षित पहुंच संभव हो सकी। यूएन को अपने कर्मियों के शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिले।

जांच की मांग

फिलिस्तीनी रेड क्रिसेंट, संयुक्त राष्ट्र और कई अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस घटना की स्वतंत्र और निष्पक्ष जांच की मांग की है। वहीं, IDF ने कहा है कि वह "घटना की समग्र जांच" करेगा ताकि सभी तथ्यों को समझा जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।