अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने पत्नी उषा वेंस को ऐसा क्या कहा कि भड़के लोग, वीडियो वायरल
- उषा वेंस के माता-पिता कृष चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी 1970 के दशक के अंत में भारत से अमेरिका आए थे। उषा वेंस देश की द्वितीय महिला (उपराष्ट्रपति की पत्नी) के रूप में पहली बार अपने पैतृक देश की यात्रा करेंगी।
अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस को लेकर दिए बयान पर घिर गए हैं। यूएस की सेकंड लेडी के बारे में उन्होंने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे सुनकर इंटरनेट यूजर्स भड़के हुए हैं। जेडी वेंस ने सोचा होगा कि वह हल्का-फुल्का कमेंट कर रहे हैं, मगर उनकी यह गैर-जिम्मेदाराना टिप्पणी भारी पड़ गई। यूएस के वाइस प्रेसिडेंट ने सेकंड लेडी के रूप में उनकी भूमिका की तारीफ करते हुए कहा, '...तो बात यह है कि कैमरे सब ऑन हैं। मैं जो कुछ भी कहूं, चाहे कितना भी पागलपन भरा क्यों न हो, उन्हें मुस्कुराना, हंसना और इसे सेलिब्रेट करना होगा।' जेडी वेंस ने जैसा कहा, वैसा ही उषा करती भी नजर आईं। दर्शकों की ओर अपनी प्रतिक्रिया में उन्होंने मुस्कुरा दिया और हंसती भी देखी गईं।
इंटरनेट यूजर्स को यह मजाक पसंद नहीं आया। लोगों ने कमेंट करके इस पर अपने गुस्से का इजहार किया है। कई यूजर्स का कहना है कि यह बड़ी अजीब बात है। कुछ ने कहा कि जेडी वेंस का मजाक अक्सर निशाने से चूक जाता है। एक यूजर ने लिखा, 'उनका हास्य का यह प्रयास हमेशा की तरह बेस्वाद रहा।' एक अन्य व्यक्ति ने कहा, 'उषा वेंस को बधाई दी जाए। वह जानी-मानी वकील रही हैं। मगर, अब सिर्फ एक सजावटी चीयरलीडर बनकर रह गईं।' ऐसे ही एक शख्स ने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा, 'अपनी पत्नी का मजाक उड़ाना कोई गर्व की बात नहीं है।' इसी तरह कई और लोगों ने अपने गुस्से का इजहार किया है और इसे गलत संदेश वाला बयान करार दिया है।
पत्नी के साथ भारत आने वाले हैं जेडी वेंस
गौरतलब है कि उपराष्ट्रपति जेडी वेंस के इस महीने के अंत में भारत की यात्रा करने की संभावना है। मीडिया में प्रकाशित एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई। अमेरिकी समाचार पत्र पोलिटिको की रिपोर्ट में कहा गया, ‘वेंस अपनी पत्नी उषा वेंस के साथ इस महीने के अंत में भारत की यात्रा करेंगे।’ पोलिटिको ने इस योजना से परिचित तीन सूत्रों का हवाला देते हुए यह जानकारी दी। रिपोर्ट में कहा गया, ‘वेंस उपराष्ट्रपति बनने के बाद अपनी पहली विदेश यात्रा के तहत पिछले महीने फ्रांस और जर्मनी गए थे। भारत की यात्रा उपराष्ट्रपति के रूप में वेंस की दूसरी विदेश यात्रा है।’ उषा वेंस के माता-पिता कृष चिलुकुरी और लक्ष्मी चिलुकुरी 1970 के दशक के अंत में भारत से अमेरिका आए थे। उषा वेंस देश की द्वितीय महिला (उपराष्ट्रपति की पत्नी) के रूप में पहली बार अपने पैतृक देश की यात्रा करेंगी। उषा और जे डी की मुलाकात येल लॉ स्कूल में पढ़ाई के दौरान हुई थी। उन्होंने येल विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन और कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।