Donald Trump had changed the Prime Minister route I did not want Modi to see the tent मैं नहीं चाहता था कि मोदी तंबू देखें, डोनाल्ड ट्रंप ने बदलवा दिया था प्रधानमंत्री का रास्ता, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Donald Trump had changed the Prime Minister route I did not want Modi to see the tent

मैं नहीं चाहता था कि मोदी तंबू देखें, डोनाल्ड ट्रंप ने बदलवा दिया था प्रधानमंत्री का रास्ता

  • Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी राजधानी में सफाई की कमी से परेशान हैं। ट्रंप ने कहा कि पीएम मोदी और मैक्रों जैसे वैश्विक नेता जब उनसे मिलने आए तो उनके रास्तों को बदलना पड़ा। क्योंकि मैं नहीं चाहता था कि वह यहां पर लगे तंबू और दीवारों पर की गई कलाकारी को देखें।

Upendra Thapak भाषाSat, 15 March 2025 11:48 AM
share Share
Follow Us on
मैं नहीं चाहता था कि मोदी तंबू देखें, डोनाल्ड ट्रंप ने बदलवा दिया था प्रधानमंत्री का रास्ता

वैश्विक राजनीति में अपने बयानों और फैसलों से उथल-पुथल मचाने वाले ट्रंप अपनी राजधानी में फैली गंदगी से परेशान चल रहे हैं। शुक्रवार को ट्रंप ने कहा कि पिछले एक महीने में पीएम मोदी, पीएम स्टार्मर, राष्ट्रपति मैक्रों समेत कई वैश्विक नेता उनसे मिलने के लिए वाशिंगटन आए थे और वह नहीं चाहते थे कि यह वैश्विक नेता वाशिंगटन में सरकारी भवनों के आसपास लगे तंबू या दीवारों पर बनी पेंटिंग्स को देखें। ट्रंप ने कहा कि इसलिए मैंने व्हाइट हाउस आने के उनके रास्ते को बदलवा दिया था। इसके साथ ही मैंने शहर को साफ करने का आदेश भी दिया था।

अमेरिकी जस्टिस डिपार्टमेंट में भाषण देते हुए ट्रंप ने कहा, "हम अपने शहर की सफाई कर रहे हैं। हम अपनी राजधानी की सफाई कर रहे हैं और हम यहां और अपराध नहीं होने देंगे, हम किसी भी हाल में अपराध के पक्ष में खड़े नहीं होंगे। हम शहर की दीवारों पर बनी पेंटिंग्स या ग्रेफिट्स को हटाने जा रहे हैं, इसकी शुरुआत हमने टेंट्स को हटाने से कर दी है। प्रशासन अपना काम बेहतर ढंग से कर रहा है और हम उनके साथ हैं।"

राष्ट्रपति ट्रंप ने वाशिंगटन के मेयर म्यूरियल बोसर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने राजधानी की सफाई की दिशा में बेहतर काम किया है। उन्होंने कहा कि विदेश मंत्रायल के ठीक सामने बहुत सारे तंबू लगे हुए हैं। हमें उन्हें हटाना होगा.. हम एक ऐसी राजधानी चाहते हैं जो दुनियाभर में चर्चा का विषय बन सके।

ये भी पढ़ें:कुर्स्क में घिर चुके हैं यूक्रेनी सैनिक? ट्रंप-पुतिन के दावे पर कीव ने दिया जवाब
ये भी पढ़ें:डोनाल्ड ट्रंप के मुंह पर जोर से लगा माइक, US राष्ट्रपति ने तरेरी आँखें; VIDE0

ट्रंप ने कहा,"जब भारत के प्रधानमंत्री मोदी, फ्रांस के राष्ट्रपति ये सभी लोग... ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सभी पिछले डेढ़ सप्ताह में मुझसे मिलने आए थे और जब वे आए... तो मैंने उनका रास्ता बदलवाया था। मैं नहीं चाहता था कि वे तंबू लगे देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे दीवारों पर की गई कलाकारी को देखें। मैं नहीं चाहता था कि वे सड़कों पर टूटे हुए बैरियर और गड्ढे देखें। हमने इसे सुंदर बना दिया।’’

कर्मचारियों को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि हम अपने शहर के लिए ऐसा करने जा रहे हैं। हम एक अपराध मुक्त राजधानी बनाना चाहते हैं ताकि जब लोग यहां पर आएं तो उन्हें लूटा नहीं जाएगा, गोली नहीं मारी जाएगी या बलात्कार नहीं किया जाएगा। अमेरिकी लोगों के पास एक अपराध-मुक्त राजधानी होगी। जो कि पहले से कहीं ज्यादा साफ और सुरक्षित होगी.. और जिस तरीके से हमारा प्रशासन काम कर रहा है मुझे उम्मीद है कि इसमें ज्यादा समय नहीं लगेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।