Muhammad Yunus is going to China after asking for time to meet PM Narendra Modi PM मोदी से मिलने का समय मांगकर चीन जा रहे मोहम्मद यूनुस, जिनपिंग से मुलाकात के क्या हैं मायने, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़Muhammad Yunus is going to China after asking for time to meet PM Narendra Modi

PM मोदी से मिलने का समय मांगकर चीन जा रहे मोहम्मद यूनुस, जिनपिंग से मुलाकात के क्या हैं मायने

  • शुक्रवार को पहुंचने के बाद यूनुस चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। वहीं शनिवार को ढाका लौटेंगे। इस दौरान वह कई उच्च स्तरीय बैठकों में भी शामिल होंगे

Nisarg Dixit लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 March 2025 02:42 PM
share Share
Follow Us on
PM मोदी से मिलने का समय मांगकर चीन जा रहे मोहम्मद यूनुस, जिनपिंग से मुलाकात के क्या हैं मायने

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख सलाहकार अब चीन की यात्रा पर जा रहे हैं। खास बात है कि पहली राजकीय यात्रा के लिए चीन को चुनकर बांग्लादेश 'संदेश' दे रहा है। यह यात्रा ऐसे समय पर हो रही है जब ढाका ने भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रोफेसर यूनुस की मुलाकात के लिए समय मांगा है। हालांकि, अब तक सरकार की तरफ से इसपर जवाब नहीं दिया गया है।

शुक्रवार को पहुंचने के बाद यूनुस चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। वहीं शनिवार को ढाका लौटेंगे। इस दौरान वह कई उच्च स्तरीय बैठकों में भी शामिल होंगे। खबर है कि इस दौरे पर कई समझौतों पर भी सहमति बन सकती है। साथ ही बांग्लादेश में रोहिंग्या आबादी का मुद्दा भी उठ सकता है। खास बात है कि चीन पहले भी म्यांमार और बांग्लादेश के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभा चुके हैं।

क्यों खास है दौरा

अल्पसंख्यकों पर हमले समेत कई मुद्दों को लेकर भारत और बांग्लादेश के बीच तनाव बना हुआ है। अब बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के शीर्ष अधिकारी मोहम्मद जशीम उद्दीन ने मंगलवार को कहा, 'मोहम्मद यूनुस ने अपनी पहली राजकीय यात्रा के लिए चीन को चुना है और इसके साथ ही बांग्लादेश एक संदेश दे रहा है।' अधिकारी ने बताया कि बीजिंग में होने वाली बातचीत में बांग्लादेश में चीनी 'फ्रैंडशिप हॉस्पिटल' की स्थापना पर भी बात हो सकती है।

इसके अलावा बांग्लादेश अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना का भी प्रत्यर्पण चाहता है, जिसके बाद उनपर मुल्क में केस चलाया जा सके। बीते साल अगस्त में छात्र आंदोलन के हिंसक होने के बाद उन्होंने भारत में शरण ली थी।

भारत से बातचीत करना चाहता है बांग्लादेश

बांग्लादेश ने मंगलवार को कहा कि वह अगले सप्ताह बैंकॉक में बिम्सटेक (बंगाल की खाड़ी बहु-क्षेत्रीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग पहल) शिखर सम्मेलन के दौरान मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच बैठक के अपने प्रस्ताव पर भारत की प्रतिक्रिया का इंतजार कर रहा है।

जशीम उद्दीन ने यहां एक प्रेसवार्ता में मुख्य सलाहकार यूनुस की चीन और थाईलैंड की आगामी यात्राओं की रूपरेखा बताते हुए कहा, ‘‘हमारी ओर से हम बैठक के लिए पूरी तरह तैयार हैं। अब हम भारत से सकारात्मक प्रतिक्रिया की प्रतीक्षा कर रहे हैं।’’ मोदी और यूनुस बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए थाईलैंड जा सकते हैं। बांग्लादेश ने कार्यक्रम के इतर दोनों नेताओं की मुलाकात का प्रस्ताव रखा है।

जशीम उद्दीन ने द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा “तनाव” को स्वीकार किया, लेकिन साथ ही कहा कि अगर दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बैठक होती है तो इसे दूर किया जा सकता है। यूनुस 2-4 अप्रैल को बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए बैंकॉक में रहेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।